Feb 15, 2023

BY: Medha Chawla

1 महीने के अंदर करना चाहते हैं 10 किलो तक वजन कम, तो फॉलो करें ये डाइट प्लान

हर दिन का गोल करें फिक्स

अपको हर दिन कितना वजन कम करना है, ये आप अपने वजन के अनुसार एक माइंडसेट तैयार करना होगा।

Credit: iStock

अपने मील को करें छोटा

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो एक साथ बहुत सारा खाते हैं तो अब आपको अपने पूरे दिन के मील में से खाना आधा करना होगा।

Credit: iStock

सुबह की चाय को कहें ना

सुबह-सुबह गर्म पानी में नीबू डालकर पीने से आपका मेटाबोलिज्म बढ़ता है, जो वजन को तेजी से घटाता है।

Credit: iStock

ब्रेकफास्ट लगाता है वजन पर ब्रेक

सुबह ब्रेकफास्ट में हमें प्रोटीन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए, मैदा और फैट युक्त चीजों से परहेज करें।

Credit: iStock

लंच के वजन से जुड़ा है हमारा वजन

हमारा लंच जितना हल्का और हेल्दी होगा, हम उतना ही ज्यादा और जल्दी वजन कम कर सकते हैं।

Credit: iStock

मीठे से करें परहेज

अगर अपनी जिंदगी में स्वास्थ्य और सुंदरता की मिठास घोलना चाहते हैं तो अपने खाने से मीठे को बिल्कुल हटा दें।

Credit: iStock

रोज करें योगा

रोज मॉर्निग में 30 मिनट योगा का रूटीन आपके वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है।

Credit: iStock

डेली वॉक

अगर आप अपने डेली रूटीन में 1 घंटा वॉक को शामिल करते हैं, तो आपका वजन बहुत ही तेजी से घटने लगता है।

Credit: iStock

न लें शॉर्ट-कट

समय की कमी ओर बिजी लाइफस्टाइल के बीच हम ऐसी डाइट की ओर भागते हैं, जो हमारे शरीर पर गलत प्रभाव डालती है।

Credit: iStock

घटा सकते हैं वजन

अगर आप भी इन सभी तरीकों को अपने जीवन में अपनाते हैं तो आप भी अपने अपने वजन को बहुत तेजी से कम पाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Masaba Gupta ने 21 दिन नहीं खाई चीनी, क्या होती है No Sugar Diet

ऐसी और स्टोरीज देखें