Nov 5, 2024

हड्डियों को बनाना है लोहा तो खाएं ये सफेद बीज, कैल्शियम का माना जाता है पावरहाउस

Vineet

बढ़ती उम्र के साथ लोगों की बोन डेंसिटी कम होने लगती है और शरीर झुकने लगता है।

Credit: Freepik

बासी चावल से वजन घटता है?

इसलिए शरीर को सामान्य से अधिक प्रोटीन की जरूरत पड़ती है।

Credit: Freepik

कैल्शियम के लिए लोग दूध, दही और मीट आदि का सेवन करते हैं।

Credit: Freepik

आपको बता दें कि एक खास सफेद बीज हैं जिन्हें कैल्शियम का पावरहाउस माना जाता है।

Credit: Freepik

अगर आप रोज बस 2 चम्मच से बीज खाएंगे तो इससे हड्डियों को भरपूर कैल्शियम मिलेगा।

Credit: Freepik

इन छोटे सफेद बीजों का नाम है तिल के बीज। इन बीजों को हड्डियों के वरदान कहा जाता है।

Credit: Freepik

इनमें कैल्शियम के साथ प्रोटीन और हेल्दी फैट्स भी होते हैं जो शरीर को मजबूत बनाते हैं।

Credit: Freepik

अगर आप बुढ़ापे में अपनी हड्डियों को मजबूत रखना चाहते हैं तो रोज तिल जरूर खाएं।

Credit: Freepik

इन बीजों को आप दूध के साथ, भूलकर, लड्डू बनाकर भी खा सकते हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: चेहरे पर बिना मेकअप गुलाबी निखार ले आएगा ये लाल जूस, 50 में दिखेंगे 25 जैसा जवां