Dec 22, 2023

इस विटामिन की कमी से आता है गुस्सा, चिड़चिड़े हो जाते हैं लोग

Srishti

गुस्सा और चिड़चिड़ापन

गुस्सा और चिड़चिड़ापन भले ही हमारे स्वभाव से जुड़ा हुआ है लेकिन हर बात पर गुस्सा आता है तो इसके पीछे शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी हो सकती है।

Credit: canva

​ब्रेन कैमिकल​

विटामिन बी 6 हमारे ब्रेन कैमिकल्स की तरह काम करता है। अगर आप चाहते हैं कि ब्रेन ठीक से फंक्शन करे तो आपको इस विटामिन को अपनी डाइट में शामिल करना होगा।

Credit: canva

​गुड हार्मोन ​

अगर आपके शरीर में विटामिन बी 6 की कमी है तो फिल गुड हार्मोन की कमी हो सकती है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा गुस्सा आ सकता है।

Credit: canva

​विटामिन बी 12​

विटामिन बी 12 की कमी के कारण आपको थकान और सुस्ती जैसी फीलिंग्स आ सकती है।

Credit: canva

​डिप्रेशन​

वहीं, कई बार कई बार न चाहते हुए भी आपको चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। विटामिन बी 12 की कमी से आपको डिप्रेशन भी फिल हो सकता है।

Credit: canva

​जिंक​

जिंक का लेवल सही हो तो मेंटल हेल्थ ठीक रहता है। इसकी कमी के कारण डिप्रेशन महसूस होता है साथ ही मूड स्विंग्स, एंग्जायटी और चिड़चिड़ापन महसूस होता है।

Credit: canva

​मैग्नीशियम ​

मैग्नीशियम की कमी के कारण स्ट्रैस मैनेज ठीक से नहीं हो पाती है। इसकी कमी से आपको चिड़चिड़ापन हो सकता है।

Credit: canva

डाइट

इससे बचना है तो डाइट में ज्यादा से ज्यादा मूड बूस्टिंग फूड्स को शामिल करें। साथ ही डाइट में विटामिन बी 6, विटामिन बी 12 से भरपूर फूड्स आइटम खाएं।

Credit: canva

​मछली और ब्रोकली​

ढेर सारा हरी पत्तेदार सब्जियां, एवोकाडो और मीट खाएं। इसके अलावा जिंक और मैग्नीशियम के लिए मछली, ब्रोकली और अंकुरित अनाज खाएं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: कहीं आप भी तो खाली पेट नहीं खाते चिया सीड्स? हो सकता है नुकसान

Find out More