शाकाहारी होकर भी जमकर मीट खाते हैं विराट कोहली? थाली में जरूर होती हैं ऐसी चीजें

Apr 1, 2024

अवनि बागरोला

किंग कोहली

35 की उम्र में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का खेल, लाइफस्टाइल तो हेल्थ रूटीन देख हर कोई उनका दीवाना है।

Credit: Instagram

Fitkari Benefits

दो बच्चों के बाप

दो बच्चों के बाप बने विराट कोहली अपनी फिटनेस, फुर्ती और ओवरऑल हेल्थ को लेकर हमेशा ही काफी सजग रहते हैं।

Credit: Instagram

Kareena Kapoor Weight Loss Tips

किए बदलाव

हेल्थ सुधारने के लिए विराट ने बीते सालों में अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में अच्छे खासे बदलाव किए हैं।

Credit: Instagram

बने शाकाहारी

विराट कोहली अब शाकाहारी डाइट फॉलो करते हैं। हालांकि उनकी डाइट में अब एक खास तरह का मीट शामिल है, जिसे वेज लोग बड़े ही चाव से खा सकते हैं और सेहत बना सकते हैं।

Credit: Instagram

खास मीट

विराट की डाइट में मॉक मीट या प्लांट बेस्ड मीट शामिल है, जो शाकाहारी चीजों से ही बना होता है। लेकिन उसका स्वाद, सुरत और पौष्टिक गुण एकदम नॉन वेज जैसे ही होते हैं।

Credit: Instagram

ये चीजें शामिल

मॉक मीट या चिकन में सोया, कटहल, वीट प्रोटीन ग्लूटेन, मशरूम और प्रकार की दाल व फलियां शामिल होती हैं।

Credit: Instagram

कैसे खाएं

शाकाहारी मांस की लिस्ट में शामिल इन चीजों को आप चाप, सॉसेज, नगेट, डिमसम्स आदि के रूप में खा सकते हैं।

Credit: Instagram

और क्या खाते हैं

विराट कोहली हाई प्रोटीन वाली वेज व वीगन डाइट फॉलो करते हैं। जिसमें वे ग्रिल्ड या उबली चीजे खाते हैं।

Credit: Instagram

कम होती ये चीज

विराट की डाइट में जूस, शेक, सब्जियां और फल भी शामिल होते हैं। हालांकि वे ज्यादा मसाला, तेल, मीठा नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मोटी बाजू वाली गर्ल्स बैठे बैठे करें ये वाले योगासन, हफ्ते भर में पिघलेगी हाथों की चर्बी

ऐसी और स्टोरीज देखें