​भैंस-बकरी नहीं इस चीज का दूध पीती हैं विराट कोहली की बीवी, फायदे जान आप भी पिएंगे गिलास भर​

May 1, 2024

अवनि बागरोला

हैप्पी बर्थडे अनुष्का

36 साल की हुई अनुष्का शर्मा की एक्टिंग से लेकर उनके फिजिक का भी कोई जवाब नहीं है।

Credit: Instagram

दो बच्चों की मां

दो बच्चों की मां बनीं अनुष्का शर्मा का स्लिम फिगर लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा है।

Credit: Instagram

कैसे हैं पतली

अनुष्का के इतने पतले फिगर का राज उनका वर्कआउट रूटीन तो डाइट है। उनकी डाइट में बहुत ही सेलेक्टेड और हेल्दी चीजें शामिल हैं।

Credit: Instagram

दूध वाला सीक्रेट

गेहूं-जंक छोड़ने के साथ अनुष्का ने सादे दूध से भी परहेज रखा है। फिट रहने के लिए वे खास तरह का दूध पीतीं हैं।

Credit: Instagram

कौन सा दूध पीती हैं

अनुष्का शर्मा बहुत ही कम कैलोरीज और बहुत सारे फायदों वाला बादाम का दूध पीती हैं।

Credit: Instagram

घर पर बनाएं

बादाम वाला हेल्दी दूध घर पर ही बनाया जा सकता है। जिसके लिए रात को ही आप बादाम भिगाकर उसके छिलके निकालकर पानी के साथ पीस के बना सकते हैं।

Credit: Instagram

गजब फायदे

बादाम का दूध विटामिन प्रोटीन से भरा होता है। जो दिल की बीमारी, हड्डियों की दिक्कत, शुगर की परेशानी तो वजन बढ़ने की दिक्कत से भी छुटकारा दिलाता है।

Credit: Instagram

हमेशा रहेंगे फिट

बादाम वाला सिंपल सादा हेल्दी दूध इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मदद करता है। आप रोज एक कप बादाम का दूध पी सकते हैं।

Credit: Instagram

क्या है कीमत

बादाम की कीमत इस समय करीब 920 रुपये किलो चल रही है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह इतने बजे जगती हैं नीता अंबानी, उठते ही ये काम करने का है रुटीन

ऐसी और स्टोरीज देखें