Feb 16, 2024

ऐसी डाइट खाकर मैदान में चौके-छक्के लगाते हैं विराट कोहली, कभी हड्डी के दर्द से थे परेशान

Srishti

​ फिटनेस आइकन​

विराट कोहली एक अच्‍छे क्रिकेटर हैं और फिटनेस आइकन भी हैं। वो क्‍या खाते हैं और क्‍या पीते हैं, लोग जानने के लिए हमेशा उत्‍सुक रहते हैं।

Credit: canva

स्पेशल पानी

वैसे तो आप जानते होंगे कि विराट कोहली साधारण पानी नहीं, बल्कि ब्‍लैक अल्‍कलाइन वॉटर पीते हैं, लेकिन अब उनकी डाइट को लेकर कई नए खुलासे किए गए हैं।

Credit: canva

तेज दिमाग के लिए सुपरफूड्स

हड्डियों की मजबूती

विराट कोहली ने खुद बताया है कि वो अल्‍कलाइन डाइट लेते हैं, इसने उनकी हड्डियों को मजबूत बनाने और गर्दन के दर्द को कम करने में बहुत मदद की है।

Credit: canva

​अल्‍कलाइन रिच डाइट​

उम्र बढ़ने के साथ हमारी हड्डियों में कमजोरी आने लगती है और ये पतली हो जाती हैं। खासतौर से 35 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए यह चिंता का विषय है। ऐसे में कोहली की अल्‍कलाइन रिच डाइट को फॉलो करने से बॉडी के पीएच लेवल को बैलेंस किया जा सकता है।

Credit: canva

क्या है अल्कलाइन डाइट?

अल्कलाइन डाइट का मतलब उन खाद्य पदार्थों से है, जिन्हें खाने से बॉडी का पीएच लेवल मेंटेन रहता है। पीएच से मतलब है कि शरीर में एसिड और अल्‍कलाइन की मात्रा ठीक बनी रहे।

Credit: canva

Jaisalmer Desert Festival

पीएच लेवल

पीएच आमतौर पर 7.35 से 7.45 के बीच होती है। वहीं, डाइजेशन में हेल्‍प और हानिकारक बैक्टीरिया से निपटने के लिए पेट लगभग 1.5 से 3.5 का अम्लीय पीएच बनाए रखता है।

Credit: canva

बैलेंस जरूरी

एसिडिक और अल्‍कलाइन फूड के बीच संतुलन होना जरूरी है। जबकि बेहतर डाइजेशन के लिए एसिड की जरूरत होती है। इसे बढ़ाने के लिए अपनी डाइट में फल, सब्‍जी, मेवे, फलियां और कुछ तरह के अनाज को शामिल कर सकते हैं। हर दिन सब्जियों का सूप पीना अपनी डाइट को अल्‍कलाइन बनाने की दिशा में पहला कदम है।

Credit: canva

केला, जामुन, पालक, ब्रोकली

अल्‍कलाइन फूड में एवोकाडो, केले, जामुन और खरबूजे का नाम शामिल है। इसके अलावा पालक, केल, ब्रोकोली और खीरे का सेवन भी करना चाहिए।

Credit: canva

चिया सीड्स, बाजरा

अल्कलाइन फूड में बादाम, चिया बीज, अलसी के बीज, दालें, छोले, बाजरा और फलियां भी शामिल हैं। ये सारी चीजें कब्ज में भी राहत देती हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: नाश्ते में हर रोज क्या खाते हैं Yogi Adityanath? ये है यूपी के सीएम का पसंदीदा भोजन

Find out More