Jan 4, 2024

सुबह उठते ही ये काम करते हैं विक्रांत मैसी, तभी इतने फिट हैं बबलू भैया

अवनि बागरोला

12th फेल में बेहतरीन एक्टिंग करने वाले विक्रांत मैसी अपने काम के साथ खुदपर और अपनी फिटनेस पर भी बहुत फोकस करते हैं।

Credit: Instagram

Weight Loss Tips

36 साल के विक्रांत ने फिल्म के लिए शानदार वेट लॉस किया था, जिसके लिए उन्होंने करीब 20 दिन तक केवल सेमी लिक्विड तो उबला हुआ मैश्ड खाना खाया था।

Credit: Instagram

IRCTC Rajasthan PKG

जिम फ्रीक

जिम फ्रीक विक्रांत रोज 2 घंटे तक जिमिंग करते हैं। जिसमें खास स्क्वेट्स, डेडलिफट्स शामिल होते हैं। जिम वे कभी स्किप नहीं करते हैं।

Credit: Instagram

सुबह करते हैं ये काम

विक्रांत अर्ली मॉर्निंग वर्कआउट करते हैं। जिसमें जिमिंग की मशीन नहीं बल्कि पुश अप, साइकलिंग, रनिंग, स्ट्रेचिंग शामिल होती है।

Credit: Instagram

हाइड्रेशन

विक्रांत दिन भर पानी पीते हैं, खासतौर से वर्कआउट के बाद।

Credit: Instagram

घर का खाना

विक्रांत सादा घर का खाना खाने खाते हैं। जिसमें घी वाली रोटी होती है।

Credit: Instagram

नाश्ता

नाश्ते में विक्रांत सीरियल और फल खाते हैं।

Credit: Instagram

रात का खाना

रात के खाने में विक्रांत उबला चिकन और सूप लेते हैं।

Credit: Instagram

मीठे के शौकीन

इसी के साथ साथ विक्रांत को मीठे का भी खूब शौक है। हफ्ते में एक या दो बार वे लो कैलोरी मिठाई खा लेते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शरीर में खून की कमी होने पर जरूर खाएं ये चीजें, दोगुनी तेजी से बढ़ने लगेगा हीमोग्लोबिन

ऐसी और स्टोरीज देखें