Jan 26, 2024

इतनी हुई यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की उम्र, मोदी जी से इतनी अलग है खानपान की आदतें

अवनि बागरोला

योगी जी-मोदी जी

सत्ता से लेकर स्वास्थ्य संभालने के मामले में योगी जी और मोदी जी दोनों का ही कोई मुकाबला नहीं है।

Credit: Instagram

गजब है फिटनेस

51 की उम्र में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और 73 की उम्र में भारत का प्रधानमंत्री की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है।

Credit: Instagram

हेल्दी लाइफस्टाइल

योगी और मोदी जी दोनों ही बहुत हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं, जिसमें सुबह जल्दी उठने से लेकर हेल्दी खाना और व्यायाम शामिल हैं।

Credit: Instagram

जल्दी उठने की आदत

योगी जी रोज सुबह 4-5 बजे उठ जाते हैं और रात को 11 बजे तक सो जाते हैं। सुबह उठकर सबसे पहले वे व्यायाम करते हैं।

Credit: Instagram

ऐसा खाना खाते हैं

योगी जी की डाइट में घर का साधारण शुद्ध शाकाहारी खाना शामिल होता है। वे फल में पपीपा, मौसमी फल तो नाश्ते में दलिया व स्प्राउट्स बड़े चाव से खाते हैं।

Credit: Instagram

योगा के फैन

योगी जी साधु जैसी वेशभूषा में एकदम सात्विक जीवन गुजारते हैं। जिसमें योगा और ध्यान शामिल होता है।

Credit: Instagram

मोदी जी की फिटनेस

73 की उम्र में भी मोदी जी बहुत एक्टिव हैं। वे अपने आप को काम तो कई सारी रोमांचक गतिविधियों में उलझाएं रखते हैं।

Credit: Instagram

खाते हैं ये

मोदी जी भी स्ट्रिक्ट डाइट लेते हैं, जिसमें ट्रेडिशनल गुजराती थाली, खिचड़ी, दही, मशरूम तो सहजन के पराठे शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

जमकर करते हैं एक्सरसाइज

मोदी जी रोज सुबह उठकर सैर और फिर जमकर एक्सरसाइज और योग करते हैं। योग में वे सूर्य नमस्कार तो प्राणायम करते हैं। यहीं उनकी फिटनेस का राज है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिज्जा-बर्गर नहीं ये है अनंत अंबानी के मोटापे की वजह, सालों से है इस गंभीर बीमारी का शिकार

ऐसी और स्टोरीज देखें