Apr 22, 2023

BY: अवनि बागरोला

मच्छर मारने की COIL हो सकती है जानलेवा, देखें कॉइल के इस्तेमाल से होने वाले गंभीर नुकसान

मच्छर से परेशान

इन दिनों मच्छर की पैदावार बहुत ही अधिक हो गई है, ऐसे में दिन-रात मच्छर काटने की शिकायत रहती है। मच्छर काटने से कई तरह की दिक्कत हो सकती है।

Credit: Istock/Pixabay

मच्छर मारने के तरीके

मच्छर मारने के लिए आप भी घर पर इलेक्ट्रिक रैकेट, ऑल आउट मशीन, ओडोमॉस, मच्छर की कॉइल आदि इस्तेमाल करते होंगे। हालांकि मच्छर के साथ साथ ये आपकी सेहत के लिए भी जानलेवा हो सकता है।

Credit: Istock/Pixabay

कैंसर

कई रिसर्च में पाया गया है कि, मच्छर की कॉइल से घर की हवा बहुत दूषित होती है। जिससे फेफड़ों का कैंसर होने का रिस्क रहता है।

Credit: Istock/Pixabay

अस्थमा

मॉस्किटो कॉइल का इस्तेमाल कमरा बंद करके से कई बार धुएं की वजह से घबराहट बढ़ती है और अस्थमा होने का रिस्क दुगना हो जाता है।

Credit: Istock/Pixabay

आंखों में जलन

मच्छर की कॉइल से आंखों के लाल होकर जलन का अनुभव भी हो सकता है। जलन के साथ इससे सिर दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

Credit: Istock/Pixabay

सांस लेने में दिक्कत

बिस्तर के नीचे कॉइल जलाकर रख देने कॉइल का धुआं सीधे शरीर में जाता है, जिससे सांस लेने में समस्या हो सकती है। इससे हार्ट अटैक का रिस्क भी रहता है।

Credit: Istock/Pixabay

जहर से कम नहीं

बच्चों से लेकर बुढ़ों तक के लिए मच्छर की कॉइल किसी जहर से कम नहीं है। इससे खांसी - गले में इंफेक्शन अत्यधिक बढ़ जाता है।

Credit: Istock/Pixabay

स्किन एलर्जी

मच्छर की कॉइल के लगातार संपर्क में रहने से त्वचा पर एलर्जी हो सकती है। क्योंकि धुआं आपकी स्किन की परत को जला सकता है, तथा चमक छीन सकता है।

Credit: Istock/Pixabay

जान जाने का खतरा

बंद कमरे में रात भर के लिए मच्छर की कॉइल जलाने पर कमरा गैस चैम्बर बन सकता है। और इस धुएं से निश्चित तौर पर आपकी जान जा सकती है।

Credit: Istock/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन लोगों को नहीं खानी चाहिए मूंग की दाल!

ऐसी और स्टोरीज देखें