Dec 22, 2022

गले की खराश और जुकाम में राहत देता है तुलसी का काढ़ा, जानें बनाने की विधि

कुलदीप राघव

चीन में खराब हुए हालात

चीन में कोरोना के हालात एक बार फिर खराब हो गए हैं। भारत में भी सरकार एलर्ट हो गई है। वायरल संक्रमण से बचने के लिए WHO की भी राय है कि तुलसी का काढ़ा प्रतिदिन जरूर पिएं।

Credit: BCCL

फायदेमंद है तुलसी का काढ़ा

तुलसी का काढ़ा टॉक्सिक एलिमेंट शरीर से निकालकर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता हैं। ये गले से लेकर पेट तक के ल‍िए फायदेमंद होता है।

Credit: BCCL

इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग

ये काढ़ा ना केवल गले की खराश और जुकाम को दूर करने में मदद करता है, बल्कि यह इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में भी मदद करता है।

Credit: BCCL

जानें बनाने का तरीका

इसे पीकर आप सर्दी में होने वाले वायरल इंफेक्शन और कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं। जानें तुलसी काढ़ा बनाने का आसान तरीका।

Credit: BCCL

सामग्री

3-4 लौंग15-20 तुलसी के पत्‍ते8-10 पुदीना के पत्‍तेथोड़ी अदरककाला नमक स्‍वादानुसार

Credit: BCCL

ये चीजें भी चाहिए

हल्दी पाउडर एक छोटी चम्‍मच1 गिलास पानीथोड़ी लेमन ग्रासएक टुकड़ा दालचीनीथोड़ा गुड़

Credit: BCCL

काढ़ा बनाने की विधि

एक पैन में एक ग‍िलास पानी डालकर गर्म करें। उसके बाद सारी सामग्री डालकर धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि पानी का रंग बदल न जाए।

Credit: BCCL

आगे क्या करें

जब काढ़ा अच्छी तरह से बन जाए, तो गैस से उसे उतार लें और हल्का ठंडा होने पर छान लें।

Credit: BCCL

एंटीवायरल गुण से भरपूर

विशेषज्ञों के अनुसार कार्य में एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं और अपने प्रभाव से शरीर में उपस्थित बलगम को कम करने में मदद करता है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या हैं नई कोरोना लहर के लक्षण, BF.7 इंफेक्शन का कैसे लगाएं पता

ऐसी और स्टोरीज देखें