Oct 12, 2023

BY: Medha Chawla

​टॉफी-चॉकलेट बच्चों के लिए है जहर, डायबिटीज समेत ये हो सकती हैं बीमारियां

​दांत होते हैं खराब

टॉफी-चॉकलेट ज्यादा खाने से बच्चों के दांत खराब हो जाते हैं।

Credit: Canva

डायबिटीज का होता है खतरा

बच्चे अगर ज्यादा चॉकलेट और टॉफी खाते हैं तो आगे चलकर बच्चे डायबिटीज के मरीज बन सकते हैं।

Credit: Canva

मोटापे का हो सकते हैं शिकार

टॉफी-चॉकलेट ज्यादा खाने से बच्चों का वजन बढ़ता है और वह मोटापे का शिकार हो सकते हैं।

Credit: Canva

​एस‍िड‍िटी की हो सकती है समस्या

ज्‍यादा चॉकलेट-टॉफी खाने से एस‍िड‍िटी या पेट में दर्द की समस्‍या हो सकती है।

Credit: Canva

​हड्डियां होती हैं कमजोर

ज्यादा टॉफी-चॉकलेट खाने से बच्चों की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।

Credit: Canva

​नींद की हो सकती है समस्या

चॉकलेट में कैफीन की मात्रा ज्‍यादा होने पर छोटे बच्चों को नींद की समस्‍या हो सकती है।

Credit: Canva

​दो साल के बच्चों को ना दें चॉकलेट-टॉफी

दो साल से कम उम्र के बच्चों को चॉकलेट-टॉफी हरगिज नहीं खिलानी चाहिए।

Credit: Canva

Toffee Chocolate is Poison for Childrens 1

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 81 की उम्र में भी खूब फुर्तीले हैं आराध्या के दद्दू, जान लें लंबा जीने का राज

ऐसी और स्टोरीज देखें