Sep 5, 2024
रोगों का काल है ये पीले रंग का फूल, सेहत के लिए फायदे जानकर देखते ही पेड़ से तोड़ लेंगे आप
gulshan kumarआपने अक्सर पेड़ पौधों के पत्तों और छाल का इस्तेमाल रोगों के इलाज में करते हुए सुना होगा।
पथरी का देसी इलाजलेकिन आज हम एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका फूल आपके काफी काम आएगा।
जी हां पीले रंग का ये फूल आपकी सेहत के लिए रामबाण साबित हो सकता है।
आयुर्वेद में इस पीले रंग के फूल के बहुत से गुणों का विस्तार से वर्णन किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फूल का नाम 'पीला कनेर का फूल' है।
यह हमें अपने घरों के आसपास बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
त्वचा पर होने वाली खाज खुजली में इसका उपयोग भरपूर मात्रा में किया जाता है।
इसके अलावा सिर दर्द और बवासीर की समस्या में यह फूल रामबाण इलाज साबित होता है।
हालांकि किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल बिना एक्सपर्ट की राय के नहीं करना चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: छिलके सहित खाएं ये हरे रंग की दाल और देखें कमाल, महीने भर में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी
Find out More