Dec 20, 2024

पकाकर खाने पर प्रोटीन का सरताज बन जाती है ये चीज, पेट में गया एक-एक टुकड़ा फुलाएगा मसल

Vineet

प्रोटीन शरीर के लिए बहुत आवश्यक होता है। लेकिन ज्यादातर लोगों की डाइट में इसकी कमी हती है।

Credit: Freepik-/-Itock

थायराइड कंट्रोल के लिए फूड

लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि अपने शरीर को पर्याप्त प्रोटीन कैसे दें।

Credit: Freepik-/-Itock

आलिया भट्ट् वर्कआउट रूटीन

आपको बता दें कि ऐसे कई फूड्स हैं जिनमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Credit: Freepik-/-Itock

कच्चे या स्टीम्ड स्प्राउट कैसे खाएं

कुछ फूड्स ऐसे भी हैं जिन्हें पकाकर खाने पर प्रोटीन बढ़ जाता है और ज्यादा लाभ मिलता है।

Credit: Freepik-/-Itock

चिकन ब्रेस्ट: यह सबसे लीन प्रोटीन सोर्स में से एक है, इसमें 33 ग्राम तक प्रोटीन होता है।

Credit: Freepik-/-Itock

मछली: सैल्मन जैसी फैटी फिश प्रोटीन के साथ-साथ हेल्दी फैट्स से भी भरपूर होती हैं।

Credit: Freepik-/-Itock

दाल: सभी तरह की दालों प्रोटीन का पावरहाउस हैं और 15-24 ग्राम तक प्रोटीन देती हैं।

Credit: Freepik-/-Itock

अंडे: अंडे प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत हैं, उबालकर खाने पर यह पचने में आसान हो जाता है।

Credit: Freepik-/-Itock

पनीर: यह भी 18-20 ग्राम तक प्रोटीन प्रदान करता है और पकाकर खाने पर अधिक लाभ देता है।

Credit: Freepik-/-Itock

Thanks For Reading!

Next: 82 के जितेंद्र फिटनेस में कर रहे जवानों को भी फेल, 25 साल से नहीं खाई ये एक चीज