Jan 9, 2025

विटामिन सी का भंडार है ये सितारा फल, 10 गुणा बढ़ा देगा इम्यूनिटी, बीमारियों को रखेगा दूर

Vineet

सेहतमंद रहने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपके शरीर का इम्यून सिस्टम स्वस्थ रहे।

Credit: Istock-/-Freepik

यूरिक एसिड कैसे घटाएं?

यह गंभीर बीमारियों, वायरस और संक्रमण आदि से लड़ने और उनसे बचाने में मदद करता है।

Credit: Istock-/-Freepik

गैस की गोली खाने के नुकसान

आपको बता दें कि फलों में कुछ ऐसे पोषक तत्व और औषधीय गुण होते हैं जो इ्म्यूनिटी बढ़ाते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

इंसुलिन रेजिस्टेंस कैसे कम करें

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट आदि से भरपूर फल जरूर खाने चाहिए।

Credit: Istock-/-Freepik

आपको बता दें कि एक ऐसा चमत्कारी फ्रूट है जिसे विटामिन सी का पावरहाउस कहा जाता है।

Credit: Istock-/-Freepik

यह फल दिखने में सितारे के जैसा होता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरूपर मात्रा में होते हैं।

Credit: Istock-/-Freepik

हम सभी ने बचपन में इस खट्टे फल का सेवन खूब किया, खट्टा मीठा बहुत अच्छा लगता है।

Credit: Istock-/-Freepik

आपको बता दें कि इस चमत्कारी फल का नाम अमरख है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने की सुपरडोज है।

Credit: Istock-/-Freepik

अगर आप सिर्फ इसके 2-3 स्लाइस खाते हैं, तो इतना खाना ही आपकी सेहत के लिए पर्याप्त है।

Credit: Istock-/-Freepik

Thanks For Reading!

Next: फायदों में बादाम पिस्ता अखरोट का भी बाप निकला ये सफेद मेवा, खाते ही फूलेंगी मसल्स