अंडे और दूध का बाप है यह दाल, खाते ही शरीर बन जाएगा फौलाद

Ritu raj

May 3, 2024

प्रोटीन का पावरहाउस

अंडे और दूध को प्रोटीन का पावरहाउस कहा जाता है।

Credit: iStock

यह दाल है प्रोटीन का सरताज

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे दाल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें अंडे और दूध से भी ज्यादा प्रोटीन होता है।

Credit: iStock

अंडे और दूध का बाप

इस दाल को अंडे और दूध का बाप कहा जाता है।

Credit: iStock

कौन सा दाल?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि हम किस दाल की बात कर रहे हैं।

Credit: iStock

लोबिया की दाल

हम यहां जिस दाल की बात कर रहे हैं उसका नाम है लोबिया की दाल।

Credit: iStock

2 अंडे के बराबर प्रोटीन

एक कटोरी लोबिया की दाल में 2 अंडे के बराबर प्रोटीन होता है और इसे दुनिया की सबसे पावरफुल दाल कहा जाता है।

Credit: iStock

प्रोटीन का अच्छा सोर्स

लोबिया की दाल को वेजिटेरियन लोगों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है।

Credit: iStock

मांसपेशियां होती है मजबूत

लोबिया की दाल मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और शरीर को फौलादी बनाने में सहायक है।

Credit: iStock

कमजोरी करे दूर

लोबिया की दाल में मैगनीज होती है, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देती है और कमजोरी दूर करती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मलाइका जैसे फिगर के लिए खाएं ये तीन तरह की रोटियां, गर्मी में मोम की तरह पिघलेगी चर्बी

ऐसी और स्टोरीज देखें