Sep 28, 2024

​प्रोटीन का सरताज हैं इस हरी सब्जी के बीज, खाते ही शरीर में आएगी फौलादी ताकत, मसल होगी बाहर​

Vineet

​शाकाहारी लोगों मसल बिल्ड करने की कोशिश तो करते हैं लेकिन पर्याप्त प्रोटीन नहीं ले पाते।

Credit: Freepik

अदरक की चाय घटाए वजन

वे इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर पर्याप्त प्रोटीन प्राप्त कैसे करें।

Credit: Freepik

नवरात्रि में ऐसे करें वेट लॉस

​हालांकि, शाकाहारियों लोगों के पास प्रोटीन भरपूर फूड्स के कई विकल्प मौजूद हैं।

Credit: Freepik

फेफड़े खराब होने के लक्षण

​आज हम आपको ऐसे बीज बताएंगे जिनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है।

Credit: Freepik

​इन बीजों को सभी लोग अपनी डाइट में शामिल करके भरपूर फायदा ले सकते हैं।

Credit: Freepik

​इन बीजों का नाम है कद्दू के बीज। हम सभी कद्दू की मदद से सब्जी और अन्य पकवान बनाते हैं।

Credit: Freepik

​आपको बता दें कि 100 ग्राम कद्दू के बीज में लगभग 19 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है।

Credit: Freepik

​चिकन, मटन, पनीर आदि में भी लगभग समान मात्रा में ही प्रोटीन मिलता है।

Credit: Freepik

​ऐसे में इन्हें आपनी डाइट का हिस्सा बनाकर आप मजबूत और लीन बॉडी बना सकते हैं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: चेहरे पर चाहिए नूरानी निखार तो रोज भिगोकर खाएं ये ड्राई फ्रूट, शीशे की तरह चमक उठेगा चेहरा