Jun 25, 2024

​पेट में जाते ही फैट कटर बन जाते हैं ये फल, बिना मेहनत छांट देते हैं बैली फैट

gulshan kumar

एवोकाडो

हाई फाइबर वाला एवोकाडो हमारे वजन को कम करने में बेहद कारगर फल है।

Credit: iStock

बारिश में बीमारी रहेगी दूर

संतरा

विटामिन-सी और फाइबर से भरपूर संतरा हमारे बैली फैट को तेजी से कर सकता है।

Credit: iStock

कभी नहीं होगा हार्ट फेल

चकोतरा

लो कैलोरी वाला फल चकोतरा आपके बैली फैट को तेजी से कम कर सकता है। इसकी 100 ग्राम की मात्रा में केवल 30 कैलोरी के आसपास मिलती हैं।

Credit: iStock

इस हलवे के PM भी फैन

सेब

फाइबर से भरपूर सेब कैलोरी में बेहद कम होता है, इसलिए सेब को एक अच्छा फैट कटर फ्रूट कर कह सकते हैं।

Credit: iStock

बेरीज

स्वाद और रस से भरी बेरीज फाइबर से भरपूर होती हैं जो हमारे फैट को तेजी से काटती हैं।

Credit: iStock

कीवी

विटामिन-सी से भरपूर कीवी फैट लॉस करने के लिए शानदार फल है।

Credit: iStock

तरबूज

फाइबर और पानी से भरपूर तरबूज का रोजाना सेवन करने से हमारा वजन तेजी से कम होने लगता है।

Credit: iStock

​अनानास

पाइनएप्पल यानी अनानास हमारे बैली फैट को तेजी से कम कर सकता है। क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है।

Credit: iStock

पपीता

​पपीते में पाचन एंजाइम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो हमारी फैट लॉस में काफी मदद कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन चीजों को देख दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं गौर गोपाल दास.. खाने-उठने के हैं ऐसे कड़क नियम