इन्हीं में से एक है केले का पेड़। केले के पेड़ से आने वाला फल केला जितना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। उतना ही फायदेमंद उसका पत्ता भी होता है।
Credit: iStock
केले के पत्ते पर खाना
आपने दक्षिण भारत के कई हिस्सों में केले के पत्ते पर लोगों को खाना खाते देखा होगा।
Credit: iStock
हेल्थ बेनिफिट्स
केले के पत्ते पर खाना खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है।
Credit: iStock
आयरन से भरपूर
केले के पत्ते में नेचुरल आयरन होता है, जो शरीर को कई तरह के फायदे पहुंचाता है।
Credit: iStock
सर्दी-जुकाम में कारगर
केले की पत्तियों से रस निकालकर पीने से खांसी, जुकाम की समस्या दूर होती है।
Credit: iStock
पिंपल में कारगर
केले के पत्ते का लेप चेहरे पर लगाने से पिंपल की समस्या दूर होती है।
Credit: iStock
स्किन प्रॉब्लम्स करे दूर
ऐसे में स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: प्रेमानंद महाराज दिन भर में खाते हैं बस इतना सा खाना, खराब किडनी संग ऐसे गुजार रहे जीवन