May 15, 2023

'द केरल स्टोरी' फेम अदा शर्मा लेती हैं ये खास डाइट

Medha Chawla

अदा शर्मा

फिल्म 'द केरल स्टोरी' में एक चीज है जो हर किसी को पसंद आ रही है वो है बॉलीवुड स्टार अदा शर्मा (Adah Sharma) की एक्टिंग।

Credit: Instagram/adah_ki_adah

​एक्सरसाइज​

अदा शर्मा 30 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं, फिट रहने के लिए अदा हेल्दी डाइट के साथ-साथ तरह-तरह की एक्सरसाइज भी आजमाती हैं।

Credit: Instagram/adah_ki_adah

​अदा का फिटनेस रूटीन​

अदा का फिटनेस रूटीन कुछ अलग (Adah Sharma Fitness Secret) है। अदा शर्मा जगह के हिसाब से वर्कआउट प्लान करती हैं तो आइए जानते हैं अदा शर्मा के फिटनेस और डाइट प्लान का राज...

Credit: Instagram/adah_ki_adah

​अदा का मानना ​​है कि एक्सरसाइज में भी अलग-अलग चीजों को आजमाना चाहिए।

Credit: Instagram/adah_ki_adah

वर्कआउट इक्विपमेंट

वह हर दिन नए तरह के वर्कआउट इक्विपमेंट का इस्तेमाल करती हैं और सिर्फ जिम में मशीनों और डंबल्स पर ही निर्भर नहीं रहती हैं।

Credit: Instagram/adah_ki_adah

​अदा बैटल रोप और केटल बेल भी ट्राई करती हैं। वह शूटिंग के दौरान वर्कआउट भी करती हैं।

Credit: Instagram/adah_ki_adah

​अदा शर्मा का डांस​

अदा शर्मा को कथक और बेली डांस बहुत पसंद है। एक्ट्रेस का मानना ​​है कि डांस एक हाई इंटेंसिटी कार्डियो है जो पूरे शरीर का वर्कआउट करता है।

Credit: Instagram/adah_ki_adah

​अदा शर्मा की थाली​

​​इसके अलावा फिटनेस स्ट्रिक अदा शर्मा खाने की काफी शौकीन हैं और उनकी थाली हेल्दी चीजों से सजी रहती है।​

Credit: Instagram/adah_ki_adah

अदा शर्मा का डाइट प्लान

अदा नाश्ते में ताजे फल, अंडे, दलिया और जूस लेती हैं, दोपहर के भोजन में हरी सब्जियां, प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ, चावल और रोटी खाती हैं और रात के खाने में हल्का खाना खाती हैं, जिसमें सूप, सलाद, चिकन या मछली शामिल हैं।

Credit: Instagram/adah_ki_adah

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शरीर में बढ़ रहा फैट तो आज ही इन फूड्स को कहें गुड बाय

ऐसी और स्टोरीज देखें