Jan 2, 2024

स्ट्रिक्ट Diet ने की इन एक्ट्रेसेस की हालत खराब, कोई सेट पर हुई बेहोश तो किसी ने गंवाई जान

Srishti

श्रीदेवी

साल 2018 में श्रीदेवी के निधन की खबर ने फैंस को हिलाकर रख दिया। हालांकि, बाद में उनके मौत की वजह क्रैश डाइट को बताया गया।

Credit: instagram

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ भी जब शीला की जवानी सॉन्ग की शूटिंग कर रही थीं तब उन्होंने नमक- चीनी खाना बंद कर दिया और जमकर वर्कआउट करने लगी थीं, जिसकी वजह से उन्हें कई बार डॉक्टर के पास जाना पड़ा।

Credit: instagram

करीना कपूर खान

करीना कपूर ने छलिया सॉन्ग में अपने जीरो फिगर से सभी को हैरान कर दिया था। करीना ने इसके लिए क्रैश डाइटिंग का सहारा लिया।

Credit: instagram

सेट पर बेहोश

बताया जाता है कि एक बार करीना ने बिकिनी सीन के लिए कुछ दिनों पहले से खाना छोड़ दिया था और सिर्फ ऑरेंज जूस के सहारे ही रहती थीं। ऐसे में वह एक बार सेट पर बेहोश हो गई थीं।

Credit: instagram

निया शर्मा

निया शर्मा भी डाइट की वजह से कई बार सेट पर बेहोश हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एक गाने के लिए खाना-पीना बिल्कुल ही छोड़ दिया था।

Credit: instagram

मिष्टी मुखर्जी

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म लाइफ की तो लग गई फेम एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी की कीटो डाइट की वजह से ही मौत हो गई।

Credit: instagram

गहना वशिष्ठ

गहना वशिष्ठ ने एक बार 48 घंटे बिना खाए-पीए शूटिंग की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

Credit: instagram

मसाबा गुप्ता

मसाबा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उन्हें कीटो डाइट ट्राई किया था, जिसके बाद वो बेहोश हो गई थीं।

Credit: instagram

शहनाज गिल

शहनाज गिल के ट्रांसफॉर्मेशन ने लोगों के होश उड़ाए हैं। इसके लिए एक्ट्रेस ने चीनी, नॉन-वेज और नमक से दूरी बना ली थी, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर चक्कर आते थे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इसे कहते हैं गरीबों का चिकन, एक कटोरी ही मसल्स में भरती है पावर

Find out More