Dec 18, 2022

चार साल तक पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पाती थीं स्नेहा उल्ला, हुई थी ये गंभीर बीमारी

Medha Chawla

मना रही हैं जन्मदिन

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल 18 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं।

Credit: instagram

सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू

स्नेहा ने साल 2005 में फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सलमान खान के अपोजिट नजर आईं थीं।

Credit: instagram

फिल्म इंडस्ट्री से थीं दूर

स्नेहा उल्लाल ने साल 2017 में खुलासा किया था कि गंभीर बीमारी के कारण फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही थीं।

Credit: instagram

पैरों पर नहीं हो पाती थीं खड़ा

स्नेहा उल्लाल 'ऑटो इम्यून डिसॉर्डर' बीमारी से जूझ रही थीं। इसके कारण वह अपने पैरों पर 30-40 मिनट से ज्यादा समय तक खड़ी नहीं हो पाती थीं।

Credit: instagram

बढ़ गई थी बीमारी

स्नेहा उल्लाल ने कहा,अपनी इस बीमारी के दौरान भी मैं फिल्मों की शूटिंग करती रही जिसके चलते यह और बढ़ गई।

Credit: instagram

छोड़ना पड़ा था काम

स्नेहा उल्लाल के मुताबिक एक्ट्रेस से उम्मीद की जाती है कि वो भागे, डांस करे और लगातार शूटिंग करें। इस कारण मुझे काम छोड़ना पड़ा।

Credit: instagram

खुद को मजबूत बनाने में किया काम

स्नेहा उल्लाल आगे कहती हैं कि दवाईयों के साथ- साथ खुद को मजबूत बनाने पर भी काम किया।

Credit: instagram

लेती थीं हेल्दी डाइट

एक्ट्रेस के मुताबिक वह रोजाना हेल्दी खाना खाती थीं और जिम में समय बिताती थीं, जॉगिंग और स्विमिंग करती थीं।

Credit: instagram

चार साल का लगा था समय

स्नेहा उल्लाल के बीमारी से पूरी तरह ठीक होने में करीब चार साल का समय लगा था।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: वेट लॉस के 8 टिप्स, जो कभी फेल नहीं होंगे