Dec 6, 2023
सुबह उठने में आलस आना या देर तक सोने की आदत बहुत लोगों को होती है, लेकिन कई लोग नींद न आने की समस्या से परेशान रहते हैं।
Credit: canva
कमरे का तापमान, ब्लू लाइट रिस्क, कैफीन जैसे कई सारे कारणों की वजह से नींद न आने की समस्या होती है।
Credit: canva
लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपका पोषण भी आपको आलसी और नींद की कमी का कारण बन सकता है।
Credit: canva
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मेलाटोनिन और सेराटोनिन इन दो हार्मोन की कमी के कारण नींद नहीं आती है।
Credit: canva
इन दोनों हार्मोन को बढ़ाने के लिए शरीर में भरपूर मात्रा में विटामिन बी6 का होना बेहद जरूरी है।
Credit: canva
इसके अलावा विटामिन डी की कमी भी आपकी नींद हराम होने का एक कारण है।
Credit: canva
विटामिन बी6 की कमी को पूरा करने के लिए आप सोने से पहले नियमित रूप से दूध का सेवन कर सकते हैं।
Credit: canva
वहीं, विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए टूना फिश, डेयरी प्रोडक्ट्स, संतरा और सैल्मन जैसी चीजें खानी चाहिए।
Credit: canva
हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि सुबह की धूप अगर शरीर में लगे तो इससे आपकी सेहत और नींद दोनों पर ही अच्छा असर पड़ता है।
Credit: canva
Thanks For Reading!