Feb 14, 2025

श्वेता तिवारी की फेवरेट डिश के फायदे गिन कर हो जाएंगे हैरान, रोजाना होगी डाइट का हिस्सा

gulshan kumar

​श्वेता तिवारी की डाइट​

एक ऐसा समय था जब श्वेता तिवारी का वजन 70 किलो से ऊपर हो गया था। अपने डाइट प्लान में बदलाव करके और एक्सरसाइज की मदद से इस समय श्वेता अपनी उम्र से काफी कम लगती हैं।

Credit: iStock

​फेवरेट डिश​

श्वेता के डाइट का हिस्सा उनका फेवरेट फूड भी रहा। उन्हें अपनी मां के हाथों की बनी खिचड़ी बहुत पसंद है।

Credit: iStock

​खिचड़ी के फायदे​

क्या आपको पता है खिचड़ी कितना अद्भुत खाना है। आइए इसके फायदे जानते हैं।

Credit: iStock

​पाचन के लिए फायदेमंद​

खिचड़ी हल्की होती है और जल्दी पच जाती है। यह पेट को आराम देती है और अपच, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करती है।

Credit: iStock

You may also like

खांसी को जड़ से मिटाते हैं ये 5 घरेलू नु...
लंबी ऑफिस सिटिंग के कारण होने लगा है बैक...

​पोषण से भरपूर​

इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को संपूर्ण पोषण देते हैं।

Credit: iStock

​वजन घटाने में सहायक​

बिना तेल और मसाले के साथ बनी खिचड़ी में कैलोरी कम होती है और लंबे समय तक पेट भरा रखती है, जिससे बार-बार खाने की आदत पर काबू रहता है।

Credit: iStock

​इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार​

खिचड़ी में मौजूद दाल और चावल शरीर को ऊर्जा देते हैं और घी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं, जिससे इंफेक्शन से बचाव होता है।

Credit: iStock

​बीमारियों में फायदेमंद​

बुखार, डायरिया, डेंगू या अन्य बीमारियों में डॉक्टर अक्सर हल्का और सुपाच्य खाना खाने की सलाह देते हैं, जिसमें दाल खिचड़ी सबसे अच्छा और पोषक विकल्प होता है।

Credit: iStock

​दिल के लिए अच्छी​

सब्जियों के साथ बनी खिचड़ी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद करती है और दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करती है, क्योंकि यह कम वसा और अधिक फाइबर युक्त होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खांसी को जड़ से मिटाते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे, कहे जाते हैं नेचुरल कफ सिरप

ऐसी और स्टोरीज देखें