Feb 10, 2024

मां श्वेता की तरह पतली कमर मटकातीं है पलक तिवारी, सुबह खाती हैं बस ये तीन चीजें

अवनि बागरोला

श्वेता की बिटिया

गजब एक्टिंग और कातिल फिगर फ्लॉन्ट करने में मां श्वेता से जरा कम नहीं हैं पलक तिवारी।

Credit: Instagram

कातिल फिजिक

23 साल की पलक की पतली कमर तो फिट बॉडी की अक्सर ही तारीफ होती है। जिसके लिए पलक डाइट और एक्सरसाइज के साथ समझौता नहीं करती हैं।

Credit: Instagram

मॉर्निंग रूटीन

पलक को देर से उठने की आदत है, जिस वजह से वे उठते से ही तीन चीजें खाकर जिम जाती हैं।

Credit: Instagram

खातीं हैं ये

पलक रोज सुबह फ्रूट्स में केला, शहद के साथ बेरीज तो ड्राई फ्रूट्स खाती हैं।

Credit: Instagram

फलों की शौकीन

पलक फलों की खूब शौकीन हैं, वे हेल्दी स्नैक्स के तौर पर फल ही खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

पसंद है ये सब्जी

वहीं पलक को सब्जियों में सबसे ज्यादा एवोकाडो पसंद है, जिसे वे मल्टीग्रेन बेक्ड टोस्ट संग लेती हैं।

Credit: Instagram

शुद्ध शाकाहारी

पलक प्योर वेजीटेरियन हैं, जिससे उनकी डाइट में प्रोटीन के लिए पनीर, चीज तो रोटी शामिल होती है।

Credit: Instagram

कॉफी लवर

हेल्दी डाइट के साथ कभी कभी पलक भर भर के शक्कर और क्रीम वाली कॉफी पीना भी पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

चीट मील्स

पलक की फिट बॉडी का राज उनकी डाइट का संतुलन है। जिसे वे कभी कभी की चीट मील्स से बैलेंस करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पहली बार मां बनेंगी यामी गौतम, फर्स्ट टाइम मां बनने वाली महिलाएं रखें इन बातों का ख्याल​

ऐसी और स्टोरीज देखें