हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना चाहिए या नहीं?

Vineet.2 Vineet.2

Apr 18, 2024

​हाई बीपी में क्यों चाय से परहेज करते हैं लोग

आमतौर पर चाय या कॉफी लो ब्लड प्रेशर में दी जाती है। इससे बीपी को सामान्य करने में मदद मिलती है।

Credit: freepik

​अधिक बढ़ जाने के डर से नहीं पीते चाय

हाई बीपी में चाय पीने से उनका ब्लड प्रेशर अधिक न बढ़ जाए, इस डर से ज्यादातर लोग चाय नहीं पीते हैं।

Credit: freepik

क्या हाई बीपी में चाय पी सकते हैं?

यह सही है कि चाय पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ाने में मदद मिलती है। लेकिन हाई बीपी से पीड़ित कुछ मामलों में यह बीपी अधिक बढ़ा सकती है। हाई बीपी से पीड़ित सभी लोगों के लिए चाय नुकसानदेह नहीं है, सिर्फ कुछ कंडीशन में ही हाई बीपी रोगियों को चाय नुकसान पहुंचा सकती है।

Credit: freepik

किन कंडीशन में चाय पहुंचा सकती है नुकसान

ऐसी कुछ स्थितियां हैं, जिनमें अगर हाई बीपी रोगी चाय पिएं तो उनकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। इनके बारे में अगे जानें..

Credit: freepik

​अगर सुबह खाली पेट चाय का सेवन करते हैं

Credit: freepik

​बीपी रोगी को तनाव और एंग्जायटी जैसी मानसिक स्थितियां हैं

Credit: freepik

अगर रोगी के सीने या पेट में जलन रहती है

Credit: freepik

​किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, पेशाब के दौरान तकलीफ और जलन होती है

Credit: freepik

​अगर बीपी से पीड़ित व्यक्ति को एसिडिटी की समस्या रहती है

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए पान

ऐसी और स्टोरीज देखें