Feb 10, 2023

BY: Medha Chawla

इस डाइट से Shehnaaz Gill ने तेजी से घटाया था 12 किलो वजन

6 महीने में कम किया 12 किलो वजन

शहनाज गिल ने सिर्फ 6 महीने मे ही अपना 12 किलो वजन कम कर लिया था।

Credit: Instagram

मार्च में हुए लॉकडाउन में 67 किलो की थीं शहनाज गिल

शहनाज गिल मार्च में हुए लॉकडाउन में 67 किलो की थीं और 6 महीने से पहले ही उनका वजन 55 किलो हो गया था।

Credit: Instagram

कई महीनों तक अपने पसंदीदा फूड्स से दूर रहीं शहनाज

शहनाज ने कई महीनों तक अपने पसंदीदा फूड्स को नहीं खाया और अपने खान-पान को सीमित किया।

Credit: Instagram

नॉनवेज फूड, चॉकलेट और आइसक्रीम से रहीं दूर

शहनाज गिल ने अपने खाने में से नॉनवेज फूड, चॉकलेट और आइसक्रीम को पूरी तरह से हटा दिया था।

Credit: Instagram

डाइट पर दिया खास ध्यान

शहनाज गिल ने अपना वजन कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट पर खास ध्यान दिया है और सिर्फ डाइट पर ही काम किया।

Credit: Instagram

सिर्फ घर का खाना खाती थीं शहनाज

शहनाज गिल सिर्फ घर का खाना खाती थीं।

Credit: Instagram

चावल, रोटी, दाल और सब्जी खाती थीं शहनाज

दिन और रात के खाने में शहनाज गिल चावल, रोटी, दाल और सब्जी खाती थीं।

Credit: Instagram

ढेर सारा पानी पिया

शहनाज गिल ने इस दौरान ढेर सारा पानी पिया। साथ ही पानी में स्ट्रॉबेरी और खीरा मिलाया और पूरे दिन उसी पानी पिया।

Credit: Instagram

जंक फूड को लाइफ से किया दूर

शहनाज गिल के मुताबिक वजन कम करने के लिए जंक फूड को अपनी लाइफ से बिल्कुल बाहर निकाल देना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भिगोए हुए अंजीर खाना है बेहद फायदेमंद, दिल से लेकर किडनी तक का रखता है ख्याल

ऐसी और स्टोरीज देखें