Jan 27, 2024

ये ड्रिंक है शहनाज गिल का Weight Loss सीक्रेट, पीकर 6 महीने में घटाया 12 किलो वजन

Srishti

बिग बॉस वाली शहनाज

शहनाज गिल बिग बॉस 13 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रही थीं। बिग बॉस के घर में तो उनके चर्चे थे ही, लेकिन घर से बाहर आने के बाद शहनाज की जर्नी शानदार रही है।

Credit: instagram

IRCTC Thailand Package

शहनाज का ट्रांसफॉर्मेशन

वैसे सेलेब्स अक्सर अपने ट्रांसफर्मेशन के लिए चर्चा में रहते हैं, लेकिन शहनाज के वेट लॉस ने सभी को चौंका दिया था।

Credit: instagram

Yoga For Slip Disc

​वेट लॉस सीक्रेट​

शहनाज गिल के एक इंटरव्यू के दौरान अपने वेट लॉस का सीक्रेट बताते हुए कहा था कि वो वजन कम करने के लिए वर्कआउट से ज्यादा डाइट पर फोकस करती हैं।

Credit: instagram

Sakat Chauth Wishes

​हेल्दी डिटॉक्स वॉटर​

शहनाज ने एक हेल्दी डिटॉक्स वॉटर के बारे में भी बताया था, जिसे वह अपने वेट लॉस और ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट मानती हैं।

Credit: instagram

IRCTC Gujarat Package

​ खीरा- स्ट्रॉबेरी का पानी ​

शहनाज के अनुसार वजन कम करने के लिए हाइड्रेशन जरूरी है। इसके लिए वो पानी में खीरा और स्ट्रॉबेरी डालकर पीना पसंद करती हैं।

Credit: instagram

खीरे के फायदे

खीरे में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन-के, पोटैशियम, मैंगनीज और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। खीरे वाला पानी पीने से शरीर में जमे फैट्स कम होते हैं।

Credit: instagram

चर्बी कम करेगी स्ट्रॉबेरी​

वहीं, स्ट्रॉबेरी भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं। ये वजन कम करने में मदद करती हैं। इस पानी को पीने से पेट की जिद्दी चर्बी दूर होती है।

Credit: instagram

ग्लोइंग स्किन

इतना ही नहीं, स्ट्रॉबेरी विटामिन सी से भरपूर होती है। यह डाइजेशन को सुधारती है, इम्यूनिटी को बूस्ट करती है और स्किन को ग्लोइंग बनाती है।

Credit: instagram

कैसे बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक

शहनाज गिल का वेट लॉस ड्रिंक बनाने के लिए आपको 1 बोतल पानी में 4 से 5 स्ट्रॉबेरी और आधा कटा हुआ खीरा डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ देना है और फिर इस पानी को दिन भर पीना है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: बाबा बागेश्वर दिनभर में खाते हैं बस इतनी रोटी, इस चीज के हैं बड़े शौकीन

Find out More