सपना चौधरी का ये है फिटनेस सीक्रेट, फॉलो करती हैं खास डाइट

Kuldeep Raghav

May 5, 2023

बदल गई हैं सपना

सपना चौधरी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके नए डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन डांस वीडियोज में सपना चौधरी पूरी तरह बदली नजर आ रही हैं।

Credit: Instagram

आकर्षक लगने लगीं सपना

सपना चौधरी डांस ने अपने वेट लॉस से फैन्स को चौंका दिया था। सपना जब बिग बॉस 11 में आईं थी, तभी सलमान खान ने उन्हें वेट लॉस का सजेशन दिया था। सपना ने अपनी बॉडी न केवल टोंड कर ली हैं बल्कि वेट लॉस ने उन्हें और सेक्सी लुक दे दिया है।

Credit: Instagram

रुटीन में किया बदलाव

सपना ने जिम में अपने वर्कआउट प्लान के साथ उन्होंने अपनी डाइट में भी काफी चेंजेज किए है। जब से उन्होंने वेट लॉस प्रोग्राम शुरू किया ठंडे पानी को बॉय-बॉय किया।

Credit: Instagram

सपना चौधरी का ब्रेकफास्ट

सपना सुबह 9 बजे तक ब्रेकफास्ट कर लेती हैं। इसके लिए होल ग्रेन, मल्टी ग्रेन ब्रेड, अंकुरित अनाज और एग व्हाइट के अलावा कभी पनीर और टोफू भी लेती हैं।

Credit: Instagram

हेवी नाश्ता

ब्रेकफास्ट उनका हेवी होता है। वहीं, लंच में वह हरी सब्जियों को प्राथमिकता देती हैं। वह बॉयल्ड राजमा या लेग्यूम्स के साथ ग्रीन सैलेड को वह प्रेफर करती हैं।

Credit: Instagram

नारियल पानी पसंद

सपना इसके साथ ही नारियल पानी, ऑरेंज या कीनू को लेना पसंद करती हैं। फाइबर और ग्रीन वेज के साथ उनका लंच प्रोटीन बेस होता है।

Credit: Instagram

ऐसा होता है डिनर

सपना डिनर में ग्रिल्ड चिकन या बॉयल्ड चिकन के अलावा पनीर लेती हैं। वेज में दाल और पनीर ही उनका डिनर होता है। ​वह कार्बोहाइड्रेट नाइट में बिलकुल नहीं लेती।

Credit: Instagram

कार्डियो एक्सरसाइज

वह हार्ड कार्डियो एक्सरसाइज करती है। ऐसे में उनकी डाइट में भूने चने, भूने बीज और नट्स शामिल होते हैं। ये उन्हें एनर्जी भी देते हैं और प्रोटीन की कमी को पूरा भी करते हैं।

Credit: Instagram

सपना चौधरी एक्सरसाइज

वह सुबह जिम जाती हैं। यहां एक घंटे हर अल्टरनेट डे पर कार्डियो एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग करती हैं। डासिंग भी उनकी एक्सरसाइज प्लान का ही हिस्सा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फिटनेस के लिए इन बातों का ध्यान रखती हैं शिल्पा शेट्टी

ऐसी और स्टोरीज देखें