Feb 23, 2024

54 की उम्र में 24 की दिखती हैं सलमान की ये हिरोइन, ये हरी चीज है स्लिम फिगर का सीक्रेट

Srishti

नीलम कोठारी

नीलम कोठारी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और परफेक्ट फिगर के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

Credit: instagram

नीलम की उम्र

नीलम कोठारी वैसे तो 54 साल की हैं, लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना जरा मुश्किल है। एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लगता है जैसे उम्र उन्हें बिना छुए ही गुजर गई हो।

Credit: instagram

पेरेंटिंग टिप्स

खूबसूरती है बरकरार

नीलम बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा फिट होती जा रही हैं। इतना ही नहीं, इसके साथ उनकी खूबसूरती भी पहले की तरह ही बरकरार है।

Credit: instagram

फिटनेस सीक्रेट

नीलम अपनी इस फिटनेस और सुंदरता का सारा श्रेय हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल को देती हैं। इसके बारे में वो कई सारे इंटरव्यूज में बात भी कर चुकी हैं।

Credit: instagram

IRCTC Dubai Package

दिन की शुरुआत

नीलम अपने दिन की शुरुआत हेल्दी चीजों से करती हैं। नाश्ते में उन्हें मूंग दाल के स्प्राउट्स खाने पसंद है, जो शरीर को भरपूर प्रोटीन देते हैं।

Credit: instagram

पालक का जूस

इसके साथ ही वो नियमित तौर पर पालक का जूस भी पीती हैं। विटामिन्स और एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर पालक स्किन को जवां रखने में मदद करता है।

Credit: instagram

फिटनेस रूटीन

हेल्दी डाइट के साथ नीलम बेहद सख्ती से अपना फिटनेस रूटीन भी फॉलो करती हैं।

Credit: instagram

योग है जरूरी

नीलम की फिटनेस रूटीन में योग शामिल है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखता है।

Credit: instagram

पिलाटे नहीं भूलतीं

इसके अलावा एक्ट्रेस नियमित तौर पर पिलाटे भी करती हैं। ये बॉडी और मसल्स को टोन करने का काम करता है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: कोख में बच्चा लेकर इन हसीनाओं ने की जी तोड़ मेहनत, काम के साथ ऐसे रखा खुद का ख्याल

Find out More