Dec 16, 2023

पुलाव खाकर फिट रहता है 44 साल का एक्टर, बॉडी देख ANIMAL कपूर की हो जाएगी छुट्टी

अवनि बागरोला

साउथ सुपरस्टार

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास अक्सर ही अपनी एक्टिंग, गुड लुक्स तो कातिल फिजिक के लिए चर्चा में रहते हैं।

Credit: Instagram

मस्कुलर बॉडी

फिल्मों में धूम मचाने वाले प्रभास बेहतरीन लाइफस्टाइल तो फिटनेस और डाइट को लेकर भी खूब फोकस्ड रहते हैं।

Credit: Instagram

सालार में कमाल

22 दिसंबर को रिलीज होने वाली सालार के ट्रेलर में प्रभास की बॉडी बहुत ही कमाल लग रही है।

Credit: Instagram

बेहतरीन वर्कआउट

कातिल मस्कुलर फिजिक के लिए प्रभास अपनी डाइट के साथ हैवी वेट ट्रेनिंग, फंक्शनल ट्रेनिंग और कार्डियो वाला वर्कआउट करते हैं।

Credit: Instagram

प्रोटीन डाइट

प्रभास की डाइट में खास प्रोटीन लेते हैं। एक दिन में 15 अंडे खाते थे। अच्छे फिजिक के लिए वे वर्कआउट पर 30 प्रतिशत तो डाइट पर 70 प्रतिशत निर्भर करते हैं। वजन और मसल्स बनाने के लिए प्रभास 6 बार हैवी मील्स खाते हैं।​

Credit: Instagram

सब्जियां और फल

प्रोटीन वाली डाइट में प्रभास हेल्दी सब्जियां तो फल और ड्राई फ्रूट्स भी खाते हैं।

Credit: Instagram

पुलाव खाते हैं

हेल्दी डाइट के साथ प्रभास को ये खास रॉयल्ला पुलाव भी खूब पसंद है।

Credit: Instagram

हेल्दी चीट मील

प्रभास खास प्रॉन्स वाला ये हेल्दी सब्जियों से भरा पुलाव खाना खूब पसंद करते हैं।

Credit: Instagram

जंक से दूरी

इसी के साथ प्रभास जंक और ज्यादा शक्कर वाले खाने से दूर ही रहते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सर्दियों में इतने घंटे भिगोकर खाएं अंजीर और मुनक्का, वजन होगा कम और बढ़ेगा हीमोग्लोबिन

ऐसी और स्टोरीज देखें