पकाने के बाद कितनी देर में खाएं खाना, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताए फायदे और नुकसान

कुलदीप राघव

Jul 19, 2023

कब खाएं खाना

खाने खाने की प्रक्रिया और समय सब निर्धारित है। खाना कब खाना चाहिए, खाना पकाने के कितनी देर के बाद खा लेना चाहिए, आइये जानते हैं।

Credit: Instagram/Istock

सद्गुरु डाइट प्लान

पकाने के बाद कितनी देर में खाएं

सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने इस बारे में बताया है कि खाना पकाने के बाद कितनी देर में खा लेना चाहिए।

Credit: Instagram/Istock

1.5 घंटे के भीतर खा लें खाना

सद्गुरु कहते हैं कि पकाने के बाद खाने को 1.5 घंटे के भीतर खा लेना चाहिए।

Credit: Instagram/Istock

देर से खाने के नुकसान

सद्गुरु कहते हैं कि अगर खाना पकाने के कई घंटे बाद खाया जाता है तो यह गतिशीलता को कम कर देता है।

Credit: Instagram/Istock

बासी खाने से परहेज

वह कहते हैं कि ऊर्जा से पूर्ण रहने के लिए बासी खाना ना खाएं ।

Credit: Instagram/Istock

फुर्ती के लिए ताजा खाना

शरीर की फुर्ती के लिए हमेशा ताजा खाना खाने की सलाह सद्गुरु जग्गी वासुदेव देते हैं।

Credit: Instagram/Istock

गर्माहट कम होने से पहले कर लें सेवन

खाना पकाने के कुछ घंटे बाद वह बासी होता है। गर्माहट कम होते ही उसे बासी समझना चाहिए।

Credit: Instagram/Istock

समस्याएं रहेंगी दूर

सद्गुरु कहते हैं कि सही प्रकार से खाना खाएंगे तो शरीर को किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

Credit: Instagram/Istock

मोटापे को दावत

सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहा कहना है कि गलत तरीके से खानपान मोटापे को दावत देता है।

Credit: Instagram/Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन बीमारियों को जड़ से ख़त्म कर देती तीखी हरी मिर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें