Oct 20, 2023

BY: Medha Chawla

​इन खास चीजों को खाकर दिनभर एक्टिव रहते हैं सद्गगुरु, खुद खोला फिटनेस का राज

​ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं सद्गुरु

धर्मगुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं। ईशा फाउंडेशन पूरी दुनिया में योग कार्यक्रमों को संचालित करती है।

Credit: Instagram

​खाने-पीने का रखते हैं खास ध्यान

सद्गुरु अपने खाने-पीने का खास ध्यान रखते हैं।

Credit: Instagram

नीम और हल्दी को गोली खाकर करते हैं दिन की शुरुआत

सद्गुरु जग्गी वासुदेव रोज अपने दिन की शुरुआत नीम और हल्दी को गोली खाकर करते हैं। वह इन्हें गुनगुने पानी से निगलते हैं।

Credit: Instagram

सद्गुरु खाते हैं बादाम और अखरोट

हल्दी और नीम के बाद सद्गुरु भीगे हुए बादाम और अखरोट खाते हैं।

Credit: Instagram

नाश्ते में खाते हैं ये चीजें

वहीं सद्गुरु नाश्ते में स्प्राउटेड मेथी, भीगी मूंगफली खाते हैं। मूंगफली और एक केला खाकर सद्गुरु पूरे दिन एक्टिव रहते हैं।

Credit: Instagram

​सद्गुरु ने खुद दी थी डाइट और खानपान की जानकारी

सद्गुरु ने खुद फूड चैनल कर्ली टेल्स पर अपने डाइट और खानपान की जारी दी थी।

Credit: Instagram

दिनभर रहते हैं एक्टिव

सद्गुरु का कहना है कि इन चीजों के सेवन से दिनभर वह इतने एक्टिव रहते हैं, जितना एक आम इंसान रहता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिन भर में बस इतनी रोटी खातें हैं बाबा बागेश्वर, हीरो जैसे स्टाइल का जाने राज

ऐसी और स्टोरीज देखें