हड्डियां मजबूत रखने को ये एक चीज खाते हैं सद्गुरु जग्गी वासुदेव, खुद बताया सीक्रेट

कुलदीप राघव

Sep 6, 2023

कौन हैं जग्गी वासुदेव

सद्गुरु भारत के कोयंबटूर में स्थित ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख हैं। 1992 में स्थापित यह फाउंडेशन एक आश्रम और योग केंद्र संचालित करता है।

Credit: Pixabay/Facebook

Rishi Sunak

सद्गुरु का असली नाम

सद्गुरु जग्गी वासुदेव उनके बचपन का नाम जगदीश है। सद्गुरु का जन्म 3 सितंबर 1957 को मैसूर कर्नाटक में हुआ था।

Credit: Pixabay/Facebook

Anemia

खानपान को लेकर सजग

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव सेहत और खानपान को लेकर काफी सजग रहते हैं।

Credit: Pixabay/Facebook

खुद बताई सीक्रेट डाइट

एक वीडियो में वह बता रहे हैं कि हड्डियों को मजबूत रखने के लिए किस चीज का सेवन जरूरी है।

Credit: Pixabay/Facebook

खीरा खाने की सलाह

वीडियो में सद्गुरु कह रहे हैं कि अगर आप हड्डियों की सेहत को दुरुस्त रखना चाहते हैं तो पानी वाले फूड्स खाएं, जैसे खीरा।

Credit: Pixabay/Facebook

फायदेमंद है खीरा

खीरा हड्डियों के घनत्व को मजबूती देता है और आंतों को सही रखने के साथ साथ ब्लड शुगर मेंटेन रखता है।

Credit: Pixabay/Facebook

मिलता है प्रोटीन

सद्गुरु जग्गी वासुदेव की मानें तो खीरा में मौजूद प्रोटीन कैंसर निवारक होता है।

Credit: Pixabay/Facebook

केला और मूंगफली

सद्गुरु जग्गी वासुदेव दिनभर एक्टिव रहने के लिए केला और भीगी हुई मूंगफली का सेवन करते हैं।

Credit: Pixabay/Facebook

बादाम और अखरोट

इतना ही नहीं, वह दिनभर में बादाम और अखरोट का भी सेवन करते हैं।

Credit: Pixabay/Facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या कोविड के वैक्सीन की वजह से आते हैं अचानक हार्ट अटैक, यहां पढ़ें ये बड़ी खबर

ऐसी और स्टोरीज देखें