Jan 2, 2024
आप डायबिटीज के मरीज हैं, क्या आपके घर में कोई शुगर का मरीज है, क्या आप भी डायबटीज कंट्रोल करने के लिए दिन-रात दवाएं खाते हैं?
Credit: canva
अगर इन सब सवालों का जवाब हां है, तो आपको डायबिटीज और ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ कुछ नैचुरल घरेलू उपाय या आयुर्वेदिक उपाय आजमाने चाहिए।
Credit: canva
डायबिटीज के कई असरदार नैचुरल घरेलू उपाय हैं, जिनमें एक सदाबहार का पौधा भी है। इनके पत्तों में ब्लड शुगर कम करने की ताकत होती है।
Credit: canva
वैज्ञानिकों का मानना है कि सदाबहार के पत्तों के रस या काढ़ा का दुनिया भर में डायबिटीज के इलाज के लिए एक औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।
Credit: canva
सदाबहार के पौधे को अंग्रेजी में Catharanthus roseus कहते हैं। यह ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल सजावट के अलावा औषधीय रूप में कई दवाएं और रोगों के उपचार के लिए किया जाता है।
Credit: canva
सदाबहार के पौधे के हरे रंग की पत्तियों का इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए प्राकृतिक औषधि के रूप में किया जाता है।
Credit: canva
सदाबहार का पौधा एंटीडायबिटिक एक्टिविटी के कारण यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में सहायक है। इसके अलावा इस पौधे में दो सक्रिय यौगिक अल्कलॉइड और टैनिन होते हैं।
Credit: canva
सदाबहार के पत्तों को सूखकर इसका पाउडर बनाया जा सकता है और रोजाना फलों के जूस में एक चम्मच पाउडर डालकर लिया जा सकता है।
Credit: canva
ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए आप रोजाना सदाबहार के तीन पत्ते चबा सकते हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!