Jan 2, 2024

डायबिटीज की जादुई दवा है ये देसी फूल, Blood Sugar पर ऐसे करता है काम

Srishti

डायबिटीज के मरीज

आप डायबिटीज के मरीज हैं, क्या आपके घर में कोई शुगर का मरीज है, क्या आप भी डायबटीज कंट्रोल करने के लिए दिन-रात दवाएं खाते हैं?

Credit: canva

नैचुरल उपाय

अगर इन सब सवालों का जवाब हां है, तो आपको डायबिटीज और ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ कुछ नैचुरल घरेलू उपाय या आयुर्वेदिक उपाय आजमाने चाहिए।

Credit: canva

​ सदाबहार का पौधा​

डायबिटीज के कई असरदार नैचुरल घरेलू उपाय हैं, जिनमें एक सदाबहार का पौधा भी है। इनके पत्तों में ब्लड शुगर कम करने की ताकत होती है।

Credit: canva

​पत्तों के रस​

वैज्ञानिकों का मानना है कि सदाबहार के पत्तों के रस या काढ़ा का दुनिया भर में डायबिटीज के इलाज के लिए एक औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है।

Credit: canva

अंग्रेजी नाम

सदाबहार के पौधे को अंग्रेजी में Catharanthus roseus कहते हैं। यह ऐसा पौधा है जिसका इस्तेमाल सजावट के अलावा औषधीय रूप में कई दवाएं और रोगों के उपचार के लिए किया जाता है।

Credit: canva

​टाइप-2 डायबिटीज​

सदाबहार के पौधे के हरे रंग की पत्तियों का इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए प्राकृतिक औषधि के रूप में किया जाता है।

Credit: canva

​एंटीडायबिटिक एक्टिविटी ​

सदाबहार का पौधा एंटीडायबिटिक एक्टिविटी के कारण यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में सहायक है। इसके अलावा इस पौधे में दो सक्रिय यौगिक अल्कलॉइड और टैनिन होते हैं।

Credit: canva

कैसे करें सेवन

सदाबहार के पत्तों को सूखकर इसका पाउडर बनाया जा सकता है और रोजाना फलों के जूस में एक चम्मच पाउडर डालकर लिया जा सकता है।

Credit: canva

पत्ते चबाएं

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए आप रोजाना सदाबहार के तीन पत्ते चबा सकते हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: पाकिस्तान में जमकर होती है इस चीज की खेती, सेहत के लिए है संजीवनी

Find out More