विराट से इतनी अलग है सचिन तेंदुलकर की डाइट, 50 की उम्र इन चीजों से रखा खास परहेज

Mar 7, 2024

अवनि बागरोला

विराट और सचिन

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ही अपने खेल से लेकर फिटनेस के मामलों में अक्सर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।

Credit: Instagram

क्रिकेट के भगवान

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर 50 की उम्र में भी अपनी क्रिकेट स्क्लि्स और फिटनेस से सबको दीवाना बनाएं हुए हैं।

Credit: Instagram

नहीं लगते उम्रदराज

सचिन तेंदुलकर को देखकर नहीं लगता कि वे 50 पार हैं, जिसके पीछे का राज उनका एक्सरसाइज रूटीन और हेल्दी डाइट प्लान है।

Credit: Instagram

खास है डाइट

सचिन फिट रहने के लिए बहुत हेल्दी खाना खाते हैं। जिसमें दलिया, दूध, सलाद, फल, ड्राई फ्रूट्स, मछली, दाल, रोटी और दही आदि शामिल होता है।

Credit: Instagram

देसी खाना

वैसे तो सचिन देश-विदेश की डिशेज ट्राई करने के शौकीन हैं। लेकिन उन्हें देसी दाल, रोटी और सब्जी फल वाला खाना खूब पसंद है।

Credit: Instagram

इन चीजों से परहेज

सचिन की फिटनेस के पीछे उनके कड़क नियम भी बड़ा हिस्सा है। सचिन डाइट में मसालेदार तो मीठा खाना नहीं खाते हैं।

Credit: Instagram

संतुलित लाइफस्टाइल

सचिन रोज योग या एक्सरसाइज करते हैं, जल्दी सो जाते हैं और दोपहर के खाने में हल्की मील लेते हैं, जिसमें तीन रोटी, सब्जी, दाल शामिल होती है।

Credit: Instagram

विराट की डाइट

वहीं विराट की डाइट में भी मसाले कम और फाइबर, प्रोटीन ज्यादा होता है। विराट को भी डाइट में दाल, सब्जी तो राजमा खूब पसंद है।

Credit: Instagram

क्या है अंतर

सचिन नॉन वेज डाइट लेते हैं, वहीं विराट कोहली नॉन वेज छोड़ अब प्लांट बेस्ड मीट या मॉक मीट खाते हैं। जिसमें सोया, कटहल, मशरूम, गेहूं प्रोटीन ग्लूटेन, फलियां, दाल शामिल होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: रात में ही रोज रोटी खाते हैं बाबा बागेश्वर, दिन में खाते हैं ये खास चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें