Apr 26, 2023
अर्जुन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं और मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलते हैं। वह फास्ट बॉलर और लेफ्टहैंड के बैट्समैन हैं।
Credit: AP
फील्ड पर क्रिकेट के फैन अर्जुन में सचिन वाला चार्म ढूंढते हैं और इस वजह से अर्जुन भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हुए क्रिकेट में अपने कदम जमा रहे हैं।
अर्जुन अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देते हैं और डाइट भी पूरी प्लानिंंग से लेते हैं। वह एथलीट डाइट रिजीम फॉलो करते हैं।
ट्रेनिंंग में अर्जुन तेंदुलकर का रुटीन कुछ इस तरह है।
अर्जुन तेंदुलकर वर्कआउट में वेट उठाने को प्रिफर करते हैं। इसके कई वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
बाहों में मजबूती लाने के लिए अर्जुन डंबल से वर्कआउट करते हैं। इससे पकड़ स्ट्रॉन्ग होती है।
अर्जुन के फिटनेस रुटीन में रस्सी कूदना, तैरना, दौड़ना आदि भी शामिल रहता है।
अर्जुन तेंदुलकर को रोटी, दाल चावल जैसा सादा और घर का बना खाना पसंद है। वह जंक फूड से दूर रहते हैं।
बॉडी को पूरा पोषण मिले, इसके लिए अर्जुन की डाइट में ड्राई फ्रूट्स, नट्स, फ्रूट्स, जूस, दूध आदि भी होते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स