नाश्ते में ये चीजें खातीं हैं रूपाली गांगुली, ऐसे होती अनुपमा के दिन की शुरुआत

Jan 9, 2024

अवनि बागरोला

अनुपमा

एक्टिंग से लेकर अपनी सादगी और और सुंदरता के लिए अक्सर ही रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा खूब सुर्खियों में रहती हैं।

Credit: Instagram

लगती हैं जवां

46 की उम्र में भी रुपाली जवां लगती हैं, जिसके पीछे का राज उनकी लाइफस्टाइल, डाइट और फिटनेस रूटीन है।

Credit: Instagram

किया वेट लॉस

रूपाली ने हाल ही में बहुत ही शानदार वेट लॉस किया है, जिसके बाद से वे और खूबसूरत हो गई हैं।

Credit: Instagram

डाइट प्लान

रूपाली ने सिंपल और देसी डाइट फॉलो कर अच्छा खासा वजन कम किया है। इस डाइट में घर का खाना शामिल होता है।

Credit: Instagram

ऐसे होती है शुरुआत

अनुपमा के दिन की शुरुआत रोत 2-4 गिलास गर्म पानी से होती है। जिसके बाद वे नाश्ता करके अपना दिन स्टार्ट करती हैं

Credit: Instagram

ऐसा होता है नाश्ता

नाश्ते में रुपाली उबला अंडा, फल, सीरियल तो ओट्स लेना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

लंच मैन्यू

रुपाली का लंच काफी पोषक और संतुलित होता है। जिसमें ग्रिल्ड सब्जियां, सलाद, दाल शामिल होती हैं।

Credit: Instagram

रात का खाना

रात के खाने में भी रूपाली सिंपल दाल, सब्जी, रोटी ही लेती है।

Credit: Instagram

सीक्रेट मंत्रा

वेट लॉस के लिए रुपाली घर का सिंपल खाना समय पर खाती थीं। साथ ही वे समय पर सोती और एक्सरसाइज करती थीं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देसी डाइट प्लान से फिट रहती हैं Shweta Tiwari, दिनभर में खूब पीती हैं ये चीज

ऐसी और स्टोरीज देखें