Mar 23, 2024

जिद्दी चर्बी पिघलाती है ये लाल चाय, रोज पिया तो 40 से 28 हो जाएगी कमर

Srishti

फूल वाली चाय

क्या आपने कभी किसी ऐसी चाय के बारे में सुना है जो किसी फूल से बनी हो और साथ ही साथ वजन भी कम करती हो।

Credit: canva

पीरियड में गुड़ खाने के फायदे

मोटापे से परेशान

अब खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से आज के दौर में ज्यादातर लोग मोटापे से तो परेशान हैं ही। ऐसे में ये चाय उनके लिए अमृत है।

Credit: canva

गुलाब की चाय

मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग भले ही तमाम तरह के ड्रिंक्स ट्राई करते हैं, लेकिन गुलाब से बनी हर्बल चाय सबसे ज्यादा कारगर साबित होती है।

Credit: canva

Holi Alert

पाचन तंत्र

गुलाब का नाम सुनकर चौंकिए मत। गुलाब सिर्फ खूशबू ही नहीं आपको लंबी आयु भी देती है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपके पाचन तंत्र को सुधारते हैं।

Credit: canva

IRCTC Kashmir Package

​मेटाबॉलिज्म में सुधार​

अब अगर आपका पाचन तंत्र अच्छा होगा तो ये आपके मेटाबॉलिज्म को सही रखेगा जो वेट लॉस में काफी ज्यादा मददगार होते हैं।

Credit: canva

स्ट्रेस से छुटकारा

गुलाब के फूलों से बनी चाय न सिर्फ आपका मेटाबॉलिज्म स्ट्रॉन्ग करती है बल्कि स्ट्रेस भी दूर करती है, जिससे आपका मूड हमेशा अच्छा होता है।

Credit: canva

कैसे बनती है चाय

इस चाय को बनाने के लिए आपको दो गुलाब के फूल और दो कप गर्म पानी लेना है। पानी में गुलाब के फूल डालकर 10 मिनट तक इसे अच्छे से उबाल लेना है।

Credit: canva

शहद और नींबू

जब पानी उबल जाए और इसका रंग लाल हो जाए तो इसे एक कप में छानकर इसमें थोड़ा सा शहद और नींबू का रस मिलाना है। बस आपकी चाय तैयार है।

Credit: canva

कमर का साइज

आप इस चाय को दिन में दो से तीन बार भी पी सकते हैं। स्वाद देने के साथ ये आपकी जिद्दी चर्बी को भी कम करेगी और आपकी कमर का साइज भी।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: गर्मियों में घड़े का पानी पीने के 8 कमाल के फायदे

Find out More