परफेक्ट फिगर के लिए राशि खन्ना का ऐसा है डेली डाइट और फिटनेस रूटीन

Medha Chawla

May 29, 2023

​राशी खन्ना एक ग्लैमरस साउथ डीवा है। फिटनेस को लेकर वह काफी सजग रहती हैं।

Credit: Instagram/raashiikhanna

लगातार अपने फैंस को अपने वर्कआउट और फिटनेस वीडियो से जोड़े रखती हैं।

Credit: Instagram/raashiikhanna

वेट-लिफ्टिंग और स्ट्रेचिंग से लेकर योग और ध्यान तक सब में माहिर हैं राशि खन्ना

Credit: Instagram/raashiikhanna

​राशी ने बताया था कि मैं सुबह 6 बादाम के साथ एक गिलास गर्म पानी का सेवन करती हूं।

Credit: Instagram/raashiikhanna

​वह कई तरह के फूड्स खाती है लेकिन हेल्दी विकल्प का ही चुनाव करती है।

Credit: Instagram/raashiikhanna

​नाश्ते में सुबह 8 बजे अंडे का सफेद भाग, पोहा या उपमा के साथ 1 चम्मच घी खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram/raashiikhanna

​सुबह 11 बजे राशी छाछ का सेवन करती है, जो स्किन और हेल्थ के लिए जादुई लाभ प्रदान करता है।

Credit: Instagram/raashiikhanna

​उनका एक फिटनेस मंत्र है कि अगर आप फैट बर्न करना चाहते हैं तो आपको फैट खाना होगा।

Credit: Instagram/raashiikhanna

​दोपहर में हाई प्रोटीन वाले भोजन को शामिल करती हैं जो आमतौर पर घर पर पकाया जाता है।

Credit: Instagram/raashiikhanna

​रात के खाने के लिए अभिनेत्री सुझाव देती है कि कभी भी सूप या सलाद का सेवन न करें।

Credit: Instagram/raashiikhanna

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खाली पेट लहसुन खाने के हैं बेहद असरदार फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें