​खतरनाक डाइट फॉलो कर रणदीप हुड्डा ने कम किया 26Kg वजन, महीनों हुआ ऐसे गुजारा बने सूखी लकड़ी​

Mar 25, 2024

अवनि बागरोला

रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणदीप हुड्डा की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी स्ट्रिक्ट लाइफस्टाइल और कातिल फिजिक का भी हर कोई दीवाना है।

Credit: Instagram

IRCTC Nepal Package

बेहतरीन परफॉर्मेंस

इन दिनों रणदीप वीर सावरकर फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Credit: Instagram

Ragi Benefits For Women

किया ट्रांसफॉर्मेशन

फिल्म के लिए ही रणदीप ने बहुत ही खतरनाक वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन किया था। जिसमें उन्होने कुछ ही महीनों में करीब 26 किलो वजन कम कर डाला था।

Credit: Instagram

बहुत जल्दी हुआ वेट लॉस

रणदीप ने फिल्म के लिए मात्र हफ्ते भर में खतरनाक डाइट लेकर करीब 6-7 किलो वजन कम किया था।

Credit: Instagram

डाइट थी राज

इतना वजन कम करने के लिए रणदीप की डाइट जिम्मेदार है, उन्होने इंटरमिटेंट फास्टिंग के साथ खास पैलियो डाइट फॉलो की थी।

Credit: Instagram

लिए सप्लीमेंट्स

वेट लॉस के लिए रणदीप ने खास विटामिन वाले सप्लीमेंट्स भी लिए थे। हालांकि इतने खतरनाक वेट लॉस की वजह से रणदीप को कई सारी हेल्थ की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

Credit: Instagram

क्या खाया

रणदीप ने वजन कम करने के लिए अंडे, नट्स, डार्क चॉकलेट आदि जैसी चीजें खाई हैं, वहीं इस जर्नी में उनकी फिक्स्ड चीट मील्स भी थीं।

Credit: Instagram

क्या है पैलियो डाइट

पैलियो डाइट में फल, सब्जियां, लीन मीट, फिश, अंडे, नट्स और सीड्स शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

क्या नहीं खा सकते

पैलियो डाइट में दाल, फलियां, डेरी उत्पाद, रिवाइंड शुगर, शराब, कैफीन आदि नहीं खा सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मी की शुरुआत में कैसे रखें अपनी सेहत का ख्याल? ये 5 सिंपल टिप्स नहीं पड़ने देंगी बीमार

ऐसी और स्टोरीज देखें