सालों से जिंदगी-मौत के बीच झूल रहे ये बॉलीवुड सितारे, इन बीमारियों का नहीं करवा पाए इलाज

Feb 15, 2024

अवनि बागरोला

सलमान खान

सलमान खान को Trigeminal Neuralgia है, जिस कारण उनको चेहरे में सूजन तो जबड़े में दर्द महसुस होता है। इस बीमारी में मरीज को आत्महत्या करने के ख्याल भी आते हैं।

Credit: Instagram

कैटरीना कैफ

कैटरीना को Hyper Thyroidism है। जिसमें आपको नींद न आना, बैचेनी होना, थकान होना तो एक चीज को याद रखने और ध्यान लगाने में दिक्कत हो सकती है।

Credit: Instagram

ऋतिक रोशन

ऋतिक को Chronic Subdural Hematoma है, जिसका जुड़ाव ब्रेन डैमेज से होता है। उनकी ब्लड क्लॉटिंग दूर करने की सर्जरी भी हो चुकी है।

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा को Bulging Disk नाम की बीमारी है। जो आपके नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है ऐसा ज्यादा देर बैठे रहने से हो सकता है।

Credit: Instagram

रणबीर कपूर

रणबीर को Nasal Deviated Septum है, जिसमें आपकी नाक की हड्डी थोड़ी टेढ़ी होती है जिससे सांस लेने में कुछ तकलीफ हो सकती है।

Credit: Instagram

यामी गौतम

यामी को Kerotosis Pilaris है, जिस वजह से उनके चेहरे की स्किन रूखी हो जाती है तो त्वचा पर लाल बंप्स आ जाते हैं।

Credit: Instagram

अमिताभ बच्चन

अमिताभ को Liver Cirrhosis है जिसमें आपका लीवर धीरे धीरे काम करना बंद करदेता है। तो इसी के साथ उन्हें Myasthenia Gravis भी है, जिसका जुड़ाव इम्यून सिस्टम की खराबी से होता है।

Credit: Instagram

सोनम कपूर

सोनम कपूर को बचपन से ही Diabetes की शिकायत है।

Credit: Instagram

वरुण धवन

वरुण को Vestibular hypofunction है, जिसमें कान के अंदर का हिस्सा सही तरीके से काम नहीं करता है। जिससे दिमाग तक मेसेज पहुंचने में दिक्कत हो सकती है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शाहिद कपूर की फिटनेस का राज है ये देसी चीज, मसल्स में भरती है पूरा प्रोटीन

ऐसी और स्टोरीज देखें