Nov 11, 2023
साउथ की हसीना रश्मिका बेशक ही एक्टिंग से लेकर खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
खूबसूरती के साथ रश्मिका का कातिल फिगर भी फैंस की सांसे रोक देता है।
वर्कआउट और बढ़िया डाइट फॉलो कर रश्मिका बेहतरीन फिगर मेन्टेन करके रखती हैं।
रश्मिका की डाइट वैसे तो बहुत ही सिंपल है, लेकिन इसमें से कई सारी हेल्दी चीजें गायब हैं।
रश्मिका अपनी फुड एलर्जी की वजह से शिमला मिर्च, आलू, टमाटर, खीरा ककड़ी आदि जैसी चीजें बिल्कुल ही नहीं खातीं हैं।
रश्मिका वेजीटेरियन डाइट फॉलो कर अपनी फिटनेस मेन्टेन करके रखतीं हैं।
रश्मिका का दिन एक गिलास गर्म पानी और एप्पल साइडर विनेगर से शुरू होता है और दिन भर में भी वे बहुत सारा पानी पीतीं रहती हैं।
रश्मिका लंच में साउथ इंडियन खाना ही खाती हैं। लेकिन अच्छे फिजिक के लिए वे चावल से दूर रहती हैं।
रात के डिनर में रश्मिका खास सब्जियां और फल खाना पसंद करती हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स