Nov 11, 2023

इन हेल्दी चीजों से तौबा करतीं हैं आलिया की सौतन, फिर भी ऐसे है कातिल फिगर

अवनि बागरोला

साउथ ब्यूटी

साउथ की हसीना रश्मिका बेशक ही एक्टिंग से लेकर खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

कमाल फिजिक

खूबसूरती के साथ रश्मिका का कातिल फिगर भी फैंस की सांसे रोक देता है।

Credit: Instagram

फिटनेस का ख्याल

वर्कआउट और बढ़िया डाइट फॉलो कर रश्मिका बेहतरीन फिगर मेन्टेन करके रखती हैं।

Credit: Instagram

नहीं खातीं हेल्दी चीजें

रश्मिका की डाइट वैसे तो बहुत ही सिंपल है, लेकिन इसमें से कई सारी हेल्दी चीजें गायब हैं।

Credit: Instagram

नहीं खातीं ये

रश्मिका अपनी फुड एलर्जी की वजह से शिमला मिर्च, आलू, टमाटर, खीरा ककड़ी आदि जैसी चीजें बिल्कुल ही नहीं खातीं हैं।

Credit: Instagram

वेज डाइट

रश्मिका वेजीटेरियन डाइट फॉलो कर अपनी फिटनेस मेन्टेन करके रखतीं हैं।

Credit: Instagram

मॉर्निंग रूटीन

रश्मिका का दिन एक गिलास गर्म पानी और एप्पल साइडर विनेगर से शुरू होता है और दिन भर में भी वे बहुत सारा पानी पीतीं रहती हैं।

Credit: Instagram

साउथ इंडियन खाना

रश्मिका लंच में साउथ इंडियन खाना ही खाती हैं। लेकिन अच्छे फिजिक के लिए वे चावल से दूर रहती हैं।

Credit: Instagram

ऐसा होता है डिनर

रात के डिनर में रश्मिका खास सब्जियां और फल खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिटिया आराध्या को ऐसा खाना खिलातीं हैं मम्मी ऐश्वर्या, इम्यूनिटी के लिए बच्चों को भी दें

ऐसी और स्टोरीज देखें