राहा के लिए जवानी में ही ये चीजें त्याग बैठे हैं रणबीर कपूर, जी रहें ऐसा सात्विक जीवन

May 21, 2024

अवनि बागरोला

राहा के पापा

राहा कपूर के पापा बनने के बाद बेशक ही रणबीर कपूर में काफी बदलाव आएं हैं। काम और परिवार की तरफ अपना 100 प्रतिशत देने वाले रणबीर इन दिनों काफी हेल्दी लाइफस्टाइल जी रहे हैं।

Credit: Instagram

कहानी मंगलसूत्र की

हुए फिट

41 की उम्र में रणबीर कपूर का फिजिक तो एनर्जी किसी 25 साल के लड़के से कम नहीं है। अपनी फिटनेस को मेन्टेन करके रखने के लिए रणबीर बहुत ही खतरनाक डाइट और वर्कआउट रूटीन फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

Latest Baby Names

बेटी ने किया कमाल

पापा बने रणबीर कपूर ने बेटी के लिए ही अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में हेल्दी बदलाव किए हैं।

Credit: Instagram

Easy Raita Recipe

छोड़ी ये चीजें

रणबीर कपूर ने फिट रहने के लिए शराब, सिगरेट पूरी तरह से छोड़ दी हैं।

Credit: Instagram

नहीं खाते ये

शराब-सिगरेट के साथ साथ रणबीर कपूर ने नॉन वेज भी त्याग दिया है। अब वे पत्नी आलिया की तरह वेज या वीगन डाइट लेते हैं।

Credit: Instagram

हेल्दी हैबिट

ये तीन चीजें त्यागने के साथ साथ रणबीर ने अपनी लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी आदतें भी जोड़ी हैं।

Credit: Instagram

शुरू किए ये काम

रणबीर के रूटीन में योग और मेडिटेशन भी शामिल हो चुकी है। जो फिजिकल तो मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है।

Credit: Instagram

बॉडी वाले राम जी

इन दिनों रणबीर रामायण में राम जी का रोल निभाने के लिए काफी ट्रेंड में हैं। फिल्म के लिए भी रणबीर बहुत खतरनाक बॉडी बना रहे हैं।

Credit: Instagram

हैवी वर्कआउट

रणबीर ने फिल्म के लिए खतरनाक ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसके लिए उनके वर्कआउट में हैवी वेट ट्रेनिंग, कार्डियो, बैटल रोप, कैटल बेल, रनिंग तो ट्रेकिंग भी शामिल हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या आपने खाई है पलंग तोड़ मिठाई, खाते ही आएगी 50 घोड़े जितनी ताकत

ऐसी और स्टोरीज देखें