Apr 10, 2024
अवनि बागरोलाबॉलीवुड के एवरग्रीन कपल के रूप में मशहूर जया और अमिताभ की बॉन्डिंग बेशक काफी जबरदस्त है।
Credit: Instagram
81 के अमित जी और 76 की जया जी आज भी दोनों पति पत्नी एक दूसरे की पसंद नापसंद का खूब ख्याल रखते हैं।
Credit: Instagram
इतनी उम्र के बावजूद भी दोनों के चेहरे का ग्लो तो चाल ढाल में कोई बदलाव नहीं आया है। यहां देखें कपल की फिटनेस का राज।
Credit: Instagram
अच्छी सेहत के लिए अमिताभ बच्चन ने सालों पहले ही डाइट से चार चीजें हटा दी थीं। हालांकि उससे अलग जया जी की डाइट में कुछ चीजें शामिल हैं।
Credit: Instagram
अमित जी की डाइट में नॉन वेज, पान, चावल, शक्कर बिल्कुल शामिल नहीं हैं। इसके अलावा वे घर का सादा सब्जी रोटी वाला हल्का खाना खाते हैं।
Credit: Instagram
हालांकि जया जी की डाइट अमित जी से कुछ अलग है। बता दें कि जया जी को नॉन वेज खाना खूब पसंद है।
Credit: Instagram
जया बच्चन को मछली खाना खूब पसंद है।
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन पहले नॉन वेज खाया करते थे, लेकिन सेहत में सुधार के लिए उन्होने मांस खाना छोड़ दिया है।
Credit: Instagram
फिट रहने के लिए हेल्दी मील के साथ दोनों थोड़ा योग और पैदल चलने पर भी फोकस करते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स