Aug 17, 2024

प्रोटीन में अंडा ही नहीं चिकन को भी फेल करती है ये हरी दाल, मसल फुलाने में सबसे आगे

gulshan kumar

यदि आप मसल्स गेन करने के लिए केवल चिकन मटन को ही कारगर मानते हैं, तो सोच बदल लें।

Credit: iStock

क्यों है महिलाओं को तनाव?

क्योंकि आज हम आपको ऐसी दाल बताएंगे जो प्रोटीन में चिकन मटन को पीछे छोड़ देती है।

Credit: iStock

80 साल जीने का फॉर्मूला

प्रोटीन का ये वेज सोर्स आपकी सेहत के लिए बेहद शानदार साबित होता है।

Credit: iStock

यह दाल पौष्टिक होने के साथ-साथ खाने में काफी स्वादिष्ट भी होता है।

Credit: iStock

इस दाल में आपको अंडा और चिकन से भी ज्यादा प्रोटीन की मात्रा मिलती है।

Credit: iStock

इसकी 100 ग्राम मात्रा में आपको लगभग 25 ग्राम प्रोटीन की भरपूर मात्रा मिलती है।

Credit: iStock

जिस दाल की बात हम आपसे प्रोटीन के लिए कर रहे हैं, उसका नाम 'मूंग' है।

Credit: iStock

इस दाल का सेवन आप स्प्राउट्स के तौर पर रोज एक कटोरी की मात्रा में कर सकते हैं।

Credit: iStock

बॉडी बिल्डिंग करने वाले लोगों को अपनी डाइट में इस दाल को जरूर शामिल करना चाहिए।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देंगे ये 5 जूस, जॉइंट पेन का मिटेगा नामोनिशान