Aug 14, 2024
प्रोटीन और लोहे का खजाना है ये काले रंग की दाल, बस 1 कटोरी खाकर शरीर बनेगा फौलाद
gulshan kumarदालों को पानी में भिगोकर खाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
क्यों बढ़ता है Uric Acid?विटामिन, प्रोटीन और आयरन जैसे तत्वों से भरपूर दालें शरीर को मजबूत बनाने में मदद करती हैं।
यदि आप सेहत के लिए केवल मूंग दाल का सेवन करना अच्छा समझते हैं, तो आज से सोच बदल लें।
आज हम आपको एक काले रंग की ऐसी दाल बताने जा रहे हैं, जो पोषण में सभी को मात देती है।
ये दाल प्रोटीन और आयरन से भरपूर है, जो आपके शरीर को मजबूत करने के लिए जरूरी तत्व हैं।
आपको बता दें कि हम 'उड़द' की दाल के बारे में बात कर रहे हैं।
प्रोटीन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा इसे हड्डियों के लिए कारगर बनाती है।
फाइबर की भरपूर मात्रा के कारण ये पाचन तंत्र के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।
आयरन की भरपूर मात्रा इसे हमारे ब्लड प्रेशर को दुरुस्त रखने में कारगर बनाती है।
Thanks For Reading!
Next: बुढ़ापे में दिखना है किंग तो अपना लें मिलिंद सोमन का ये डाइट प्लान, आएगी 21 साल वाली जवानी
Find out More