Mar 16, 2023

Preity Zinta ने 48 की उम्र में घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख दंग रह गए फैंस

कुलदीप राघव

ऑस्कर पार्टी में हुईं शामिल

प्रीति जिंटा हाल ही में अपने पति के साथ ऑस्कर अवार्ड समारोह की पार्टी में शामिल हुईं। यहां वर लाल रंग के आउटफिट में पहुंचीं तो लोग उनका लुक देखकर दंग रह गए।

Credit: Facebook/Instagram

प्रीति ने घटाया वजन

अपने नए लुक में प्रीति जिंटा काफी स्लिम नजर आईं। प्रीति जिंटा ने बीते दिनों अपना वजन कम किया और अब वह बदली बदली नजर आने लगी हैं।

Credit: Facebook/Instagram

पहना ये आउटफिट

ऑस्कर अवॉर्ड पार्टी में प्रीति ब्लैक कुर्ता और बैल बॉटम पेंट पहनकर आयी थी जिसमें बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

Credit: Facebook/Instagram

कैसे घटाया वजन

प्रीति ने अपना वजन कम करने के लिए किसी तरह की सर्जरी और बोटोक्स नहीं लिया। उन्होंने बस डाइड पर नियंत्रण किया।

Credit: Facebook/Instagram

अधिक था वजन

एक समय था जब प्रीति जिंटा का वजन अधिक था और वह पर्दे पर कुछ इस तरह नजर आती थीं।

Credit: Facebook/Instagram

2 बच्चों की मां हैं प्रीति

लेकिन अब चेहरे का ग्लो, बॉड़ी फिटनेस और ओवर-ऑल ब्यूटी देख कर कोई कह नहीं सकता कि प्रीति 48 साल की हो गयीं है और 2 बच्चों की मां भी हैं।

Credit: Facebook/Instagram

फैंस को पसंद आया लुक

प्रीति का ये नया लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है, एक्ट्रेस के स्लिम फिट लुक और शानदार खूबसूरती की तारीफ फैंस खूब कर रहे हैं।

Credit: Facebook/Instagram

फैंस ने किए ऐसे कमेंट

प्रीति के नए लुक की प्रशंसा करते हुए उनके फैंस लिख रहे हैं – आपकी उम्र तो दिनों दिन घटती जा रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा – थैंक गॉड तुमने बोटोक्स नहीं कराया।

Credit: Facebook/Instagram

वर्कआउट से मिली मदद

प्रीति जिंटा इस शानदार लुक और फिटनेस का राज वर्कआउट है। वे जिम में घंटों पसीना बहाती हैं जिसके भरपूर विडियो आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे।

Credit: Facebook/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खाने में दालचीनी ड़ालने के फायदे

ऐसी और स्टोरीज देखें