Nov 9, 2022

सेक्स लाइफ को प्रभावित कर रहा है स्मॉग

ललित राय

प्रदूषण का असर

महिलाओं में कम कामेच्छा, पुरुषों में स्तंभन दोष, टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन का निम्न स्तर,प्रदूषण भ्रूण को भी प्रभावित कर सकता है

Credit: ANI

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के केस बढ़े

इरेक्टाइल डिसफंक्शन के मामलों की एक बढ़ी हुई संख्या जहरीले कार धुएं के संपर्क से जुड़ी है। ब्लड वेसेल में सूजन की वजह से स्तंभन दोष की दिक्कत आती है।

Credit: iStock

स्पर्म काउंट में कमी

पार्टिकुलेट मैटर में पारा, लेड कैडमियम और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन होते हैं जो हार्मोनल संतुलन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकते हैं जिससे शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता कम हो जाती है।

Credit: iStock

कामेच्छा पर धुंध का सीधा असर

प्रदूषण से होने वाले तनाव के कारण पार्टनर के साथ इंटिमेट नहीं होना चाहते हैं। धुंध से उत्पन्न आंख और गला, खांसी और भीड़ भी असुविधा पैदा कर सकती है और कामेच्छा को मार सकती है

Credit: ANI

प्रदूषण से अधिक थकावट

प्रदूषण से कामेच्छा कम हो सकती है। कई बार थकावट के कारण अंतरंग संबंध बनाने का मन नहीं करता।

Credit: BCCL

कैसे करें बचाव

लिबिडो पावर बरकरार रखने के लिए प्रदूषण से बचना होगा। इसके लिए N95 पहने हुए, फ़िल्टर मास्क,जब संभव हो कारपूलिंग.इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खट्टे फल, विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं.सुबह जल्दी साइकिल चलाने से बचें।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: अगर बढ़ गया है ब्लड शुगर लेवल, तो इन चीजों को खाकर करें कंट्रोल