सुबह उठकर झटपट ये वाले योगासन कर लेते हैं PM मोदी, फुर्ती-लचक में रामदेव बाबा को टक्कर

Jun 19, 2024

Avni Bagrola

योगा और मोदी जी

73 की उम्र में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस और चुस्ती फुर्ती का कोई जवाब नहीं है। मोदी जी फिट रहने के लिए अच्छी डाइट के साथ साथ एक्सरसाइज भी करते हैं। योगा उनकी दिनचर्या का बड़ा हिस्सा है।

Credit: Instagram

Yoga for Beginners

योग ध्यान करते हैं मोदी जी

मोदी की बॉडी की फिटनेस को मेन्टेन करके रखने के लिए सिंपल और अच्छी वाली योगा पोजेज करते हैं। तो वे ध्यान मेडिटेशन व ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी करते हैं।

Credit: Instagram

Kidney Failure Premanand Maharaj

मंडूकासन

फ्रॉग पोज या मंडूकासन पेट की मांसपेशियों को मजबूत करने, पाचन की दिक्कत दूर करने तो वजन घटाने में मदद करता है। आपको रोज करीब 10 मिनट के लिए ये आसन जरूर करना चाहिए।

Credit: Instagram

लेग रेजेज

सिंपल सी लेग रेजेज वाली एक्सरसाइज पैर, कमर और पेट के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है। इस एक्सरसाइज को आपको रोज करीब 3-3 सेट के हिसाब से करीब 12 रेप्स के साथ करना ही चाहिए।

Credit: Instagram

उष्ट्रासन

ये आसन शरीर को लचीला बनाता है। कमर के निचले हिस्से में दर्द की समस्या को कम करता है। उष्ट्रासन थकान, चिंता आदि को दूर करता है। फेफड़ों को खोलने में मदद करता है।

Credit: Instagram

धनुरासन

शरीर में बेहतरीन खिंचाव पैदा करने वाला धनुरासन पीठ और पेट के लिए खासतौर से बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है।

Credit: Instagram

वृक्षासन

ये आसन पैरों, टखनों, पिंडलियों, घुटनों और जांघों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है, साथ ही एकाग्रता में सुधार लाता है। रीढ़ की हड्डी के साथ आंखों, कान और कंधों भी मजबूत होते हैं, जो मेंटल हेल्थ के लिए भी अच्छा है।

Credit: Instagram

मत्स्येन्द्रासन

बेहतर रक्तचाप, पाचन, रीढ़ की हड्डी, पैरों की मजबूती तो तनाव और पेट कम करने में ये वाला आसन रामबाण माना जाता है।

Credit: Instagram

वज्रासन

लोवर बॉडी के लिए वज्रासन बहुत ही सिंपल और बहुत ही ज्यादा अच्छा आसन है। ये आसन वेट लॉस में मदद करता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाय के साथ खाने पर जहर का काम करती हैं ये चीजें, आज ही से बना लें दूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें