इस वजह से लोग खाने लगते हैं सिर का बाल

ललित राय

Nov 26, 2022

पीका रोग है जिम्मेदार

पीका रोग की वजह से लोग सिर का बाल खाने लगते हैं। चीन में 14 साल की लड़की के पेट से 3 किलो बालों का गुच्छा डॉक्टरों ने निकाला

Credit: iStock

डॉक्टर भी थे हैरान

लड़की के पेट जब बहुत तेजी से दर्द हुआ तो वो डॉक्टर के पास गई। प्रारंभिक जांच में पचा चला कि उसकी आंतें भी अवरूद्ध हो गई थीं

Credit: iStock

पेट से निकला 3 किलो बाल

साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक मामला चीन के शैंसी इलाके का था। लड़की के पेट से 3 किलो हेयरबॉल मिला था।

Credit: iStock

पीका की वजह से बाल खाने की आदत

डॉक्टरों के मुताबिक पीका की वजह से मरीज में सिर के बालों को खाने की आदत पड़ जाती है।

Credit: iStock

बच्चों और किशोरों में समस्या

पीका से ज्यादातर बाल खाने की इच्छा बच्चों और किशोरों में अधिक होती है। अखाद्य पदार्थों को खाने की तीव्र इच्छा जाग उठती है।

Credit: BCCL

बाल खाने की गंभीर लत

डॉक्टरों का कहना है कि जब भी आप बच्चों में या किशोरों में इस तरह की प्रवृत्ति देखें तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए।

Credit: BCCL

वयस्कों में दिक्कत कम

डॉक्टरों का कहना है कि आम तौर पर वयस्कों में इस तरह की दिक्कत कम सुनने में आई है। लेकिन असामान्य व्यवहार को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Credit: BCCL

पेट दर्द की और वजहें

डाक्टरों का कहना है कि अगर बच्चों या किशोरों में पेट दर्द की समस्या हो तो कोई जरूरी नहीं कि वो पीका ही हो। सामान्य तौर पर परेशानी आने पर मेडिकल सलाल लेने से कतराना नहीं चाहिए।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन लोगों को भूलकर नहीं पीना चाहिए दूध, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

ऐसी और स्टोरीज देखें