ललित राय
Nov 26, 2022
पीका रोग की वजह से लोग सिर का बाल खाने लगते हैं। चीन में 14 साल की लड़की के पेट से 3 किलो बालों का गुच्छा डॉक्टरों ने निकाला
Credit: iStock
लड़की के पेट जब बहुत तेजी से दर्द हुआ तो वो डॉक्टर के पास गई। प्रारंभिक जांच में पचा चला कि उसकी आंतें भी अवरूद्ध हो गई थीं
Credit: iStock
साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक मामला चीन के शैंसी इलाके का था। लड़की के पेट से 3 किलो हेयरबॉल मिला था।
Credit: iStock
डॉक्टरों के मुताबिक पीका की वजह से मरीज में सिर के बालों को खाने की आदत पड़ जाती है।
Credit: iStock
पीका से ज्यादातर बाल खाने की इच्छा बच्चों और किशोरों में अधिक होती है। अखाद्य पदार्थों को खाने की तीव्र इच्छा जाग उठती है।
Credit: BCCL
डॉक्टरों का कहना है कि जब भी आप बच्चों में या किशोरों में इस तरह की प्रवृत्ति देखें तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए।
Credit: BCCL
डॉक्टरों का कहना है कि आम तौर पर वयस्कों में इस तरह की दिक्कत कम सुनने में आई है। लेकिन असामान्य व्यवहार को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
Credit: BCCL
डाक्टरों का कहना है कि अगर बच्चों या किशोरों में पेट दर्द की समस्या हो तो कोई जरूरी नहीं कि वो पीका ही हो। सामान्य तौर पर परेशानी आने पर मेडिकल सलाल लेने से कतराना नहीं चाहिए।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स